केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर कसा तंज, कहा-'चन्नी जी टीचरों को पिटवाकर मसले हल करते हो' पढ़ें

केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर कसा तंज, कहा-'चन्नी जी टीचरों को पिटवाकर मसले हल करते हो' पढ़ें

केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर कसा तंज

केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर कसा तंज, कहा-'चन्नी जी टीचरों को पिटवाकर मसले हल करते हो' पढ़ें

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अभी से दिल्ली मुख्यमंत्री और पंजाब में उनके समकक्ष पद पर विराजमान चरणजीत सिंह चन्नी के बीच जुबानी बयानबाजी जारी है। बिजली, पानी और अनुदान के मुद्दों पर लगातार एक दूसरे को घेर रहे हैं। इस कड़ी में अरविंद केजरीवाल ने शिक्षकों के मुद्दे पर एक बार फिर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को घेरा है। उन्होंने ताजा ट्वीट किया है- 'चन्नी जी, टीचरों को ऐसे बुरी तरह पिटवाकर मसलों का हल करते हो आप? कोई शिक्षक कड़कड़ाती ठंड में टंकियों पर हफ्तों से बैठने को मजबूर है, किसी पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। हमारी सरकार बनेगी तो इन सब शिक्षकों का सम्मान लौटाएंगे और इनके सभी मसले हल करेंगे।'

इससे हले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र में अवैध रेत खनन नहीं होने का दावा करने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने उन्हें फिर घेरा था। पंजाब के सह प्रभारी एवं AAP विधायक राघव चड्ढा ने प्रेसवार्ता कर कहा था कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी रविवार को किसी दूसरे पर गए और वहां जाकर उन्होंने कहा कि अवैध रेत खनन नहीं हो रहा है।चन्नी किसी दूर-दराज के इलाके में गए और कह रहे कि वहां हो रहा खनन वैध है।उन्होंने कहा कि चन्नी उस खनन स्थल पर नहीं गए, जहां पर मैंने छापा मारा था।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी के निर्वाचन क्षेत्र में शनिवार को आम आदमी पार्टी ने छापा मारकर अवैध रेत खनन का मामला उजागर किया था। मुख्यमंत्री के संरक्षण में उनके इलाके में ही अवैध रेत खनन सरेआम चल रहा है।चड्ढा ने प्रेसवार्ता कर कहा कि जब चन्नी मुख्यमंत्री बने थे, तब कहा था कि रेत माफिया मेरे पास न आएं, मैं रेत माफिया का मुख्यमंत्री नहीं हूं, लेकिन वहां पर रेत माफिया मुख्यमंत्री के संरक्षण में सरेआम काम कर रहा है।