पंजाब चुनाव न्यूज़: केजरीवाल का ऐलान, बताया- AAP से Punjab का CM कहां का होगा
Kejriwal told who will be the CM face of AAP in Punjab
पंजाब में अगले साल के शुरुवाती दौर में विधानसभा चुनाव-2022 होना है| जिसके चलते चुनावी मैदान में कूदने वालीं सियासी पार्टियां अपनी कमर कसने लगीं हैं| इन दिनों पंजाब में AAP काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रही है| अरविंद केजरीवाल खुद आयेदिन दिल्ली से पंजाब का दौरा कर रहे हैं और इस बीच कुछ न कुछ बड़ा ऐलान करते वह नजर आते हैं| इधर, इस कड़ी में शनिवार को अरविंद केजरीवाल मोहाली पहुंचे और यहां पहले उन्होंने प्रदर्शनकारी टीचरों से बातचीत की| इसके बाद फिर मोहाली में ही उन्होंने जनसभा को सम्बोधित किया और इस दौरान केजरीवाल ने यह साफ़ बता दिया कि आप से पंजाब का सीएम चेहरा कहां का होगा... हालांकि, कौन होगा यह नहीं बताया|
अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि आप से पंजाब को जो सीएम चेहरा होगा वह कहीं बाहर का नहीं होगा| पंजाब का ही होगा| ये केजरीवाल का वादा है| इधर, जैसे ही अरविंद केजरीवाल ने इतनी बात कही तो नारबाजी शुरू हो गई, जहां इस बीच केजरीवाल के चेहरे नाराजगी भी साफ़ झलखी| इसके बाद भगवंत मान ने खड़े होकर नारेबाजी को शांत करवाया|
1 लाख बिजली के बिल अपने साथ लेकर पहुंचे.....
इस बीच केजरीवाल ने सीएम चन्नी को चैलेंज करने का भी काम किया| केजरीवाल ने कहा कि सीएम चन्नी कहते हैं कि बिजली मुफ्त कर दी| तो फिर चन्नी साहब ये तो बताएं कि अबतक किसके बिजली बिल जीरो आ गए| केजरीवाल ने कहा चन्नी साहब झूठ बोलते हैं| केजरीवाल ने चन्नी साहब को चैलेंज करते हुए कहा कि मैं दिल्ली के 1 लाख उपभोक्ताओं के बिल लाया हूं। पिछले महीने 35 लाख उपभोक्ताओं को शून्य बिजली बिल आया, उनमें से ये एक लाख हैं| आप हजार ही दिखा दीजिये|
पूरी वीडियो देखें - https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1464544215002587144