kejriwal made such an offer to the people of delhi that they were compelled to think

केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को ऐसा दिया ऑफर कि सोचने पर हो गये मजबूर, देखें क्या है......

arvind-kerjiwal

kejriwal made such an offer to the people of delhi that they were compelled to think

चंडीगढ़। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा चुनावी दांव खेला है। पार्टी ने ‘एक मौका केजरीवाल को’ कैंपेन शुरू किया है। केजरीवाल दिल्ली में होने वाले विकास कार्यों की वीडियो लोगों से बनवाएंगे। यह वीडियो लोग पंजाब में अपने जानकार लोगों को भेजेंगे। बदले में सबसे ज्यादा वीडियो भेजने वाले 50 लोगों के साथ केजरीवाल डिनर करेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्लीवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमारे काम से बहुत खुश हैं। दिल्ली के अच्छे काम बाकी देश के राज्यों में भी होने चाहिए। मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिए विदेश से लोग आए। स्कूल देखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी आई। दिल्ली के लोगों को हमारी सरकार ने खूब सुविधाएं दीं। सडक़ें अच्छी होनी चाहिएं। बाकी देश के स्कूल, अस्पताल भी अच्छे हों। बाकी देश में 24 घंटे बिजली-पानी होना चाहिए। 

आम आदमी पार्टी हाईकमान केजरीवाल ने कहा कि बाकी जगहों पर हम तभी अच्छा काम कर पाएंगे, जब अन्य राज्यों के लोग एक मौका केजरीवाल को देंगे। इसलिए हम आज से एक कैंपेन शुरू कर रहे हैं, एक मौका केजरीवाल को। इसमें दिल्ली के लोग वीडियो बनाकर दूसरे राज्यों के लोगों को भेजेंगे कि किस काम से क्या फायदा हुआ। आपको मोहल्ला क्लीनिक से कितना फायदा हुआ। आपकी बिजली पानी के बिल जीरो हुए। जो भी फायदे हैं, वीडियो में भेजें। अंत में अपील करें, केजरीवाल को मौका दें।

वर्तमान में आम आदमी पार्टी चार राज्यों में चुनाव लड़ रही है। जिन राज्यों में आपकी जान पहचान है, उन्हें भेजें कि वे भी अपने राज्य में ‘आप’ को वोट दें। उनकी जिंदगी भी बदल सकती है। मेरी अपील वॉलंटियर्स से है। वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। जो सबसे ज्यादा शेयर करेंगे, उन 50 दिल्लीवासियों को चुनाव के बाद बुलाकर उनके साथ डिनर करूंगा। वीडियो का इंतजार रहेगा। मेरे पास चुनाव लडऩे के लिए करोड़ों रुपए नहीं हैं। आप कुछ समय देंगे तो बात दूर तक जाएगी।