पंजाब की खबर: CM चन्नी का इतना ज्यादा मजाक उड़ा गए Delhi CM Arvind Kejriwal, video में सुनिए जरा बातें
Kejriwal fun on CM Channi
राजनीति में न जाने क्या-क्या बयानबाजी चलती रहती है| नेता लगातर एक दूसरे तंज कसते हैं| फिलहाल, बात करते हैं पंजाब की राजनीति की| जहां इन दिनों विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर हलचल तेज हो रखी है| वहीं, इसी पूरी हलचल के बीच केजरीवाल और सीएम चन्नी एक दूसरे पर खूब तंज कसते नजर आ रहे हैं| कहीं सीएम चन्नी केजरीवाल को कुछ बोलते हैं तो कहीं केजरीवाल सीएम चन्नी पर पलटवार करते नजर आते हैं| वहीं, अब तो केजरीवाल ने CM चन्नी का जमकर मजाक ही उड़ा डाला है| दरअसल, Delhi CM Arvind Kejriwal अपनी पार्टी 'आप' के प्रचार के लिए पंजाब की लंबी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे हुए थे| जहां यहीं से केजरीवाल सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का मजाक बनाते नजर आये|
दरअसल, केजरीवाल ने सीएम चन्नी के एक टीवी इंटरव्यू का जिक्र किया| केजरीवाल ने कहा कि मैं टीवी में चन्नी साहब का इंटरव्यू सुन रहा था, इंटरव्यू में सीएम चन्नी कहते हैं कि मैं 24 घंटे जनता से मिलता रहता हूं। मेरे ड्राइंग रूम, बरांदे में लोग बैठे रहते हैं, बाथरूम में जाता हूं वहां मेरे साथ लोग आते हैं और मैं वहां भी लोगों से मिलता रहता हूं| केजरीवाल ने बाथरूम वाली बात पर चन्नी का मजाक बनाया और कहा कि दुनिया के इतिहास में पहला CM होगा जो बाथरूम में भी लोगों से मिलता रहता है|
NRI पर बनाया मजाक...
केजरीवल यहीं नहीं रुके और कहा कि सीएम चन्नी खुद को NRI बताते हैं| लेकिन जब उनसे पूछा जाता है कि वह NRI कैसे? तो कहते हैं कि मैं पिंड से निकलकर शहर आया हूं तो मैं NRI हूं|
मिस यूनिवर्स पर मजाक .....
बतादें कि, अरविन्द केजरीवाल ने आगे हरनाज संधू की मिस यूनिवर्स वाली बात चलाई और कहा सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है| जिसमें चन्नी कहते हैं कि मैं खुद मिस यूनिवर्स हूं|
जेब कतरा बना दिया ....
अरविन्द केजरीवाल सीएम चन्नी का मजाक उड़ाते ही चले गए| मिस यूनिवर्स वाली बात के बाद उन्होंने कहा कि एक बार चन्नी जेल में कैदियों से मिलने गए| जहां एक कैदी से उन्होंने पूछा कि तुम जेल कैसे आये तो उसने कहा मैंने जेब काटी, तो इस दौरान चन्नी ने कहा कि मैं भी तो जेब काटता हूँ|
मजाक बना दिया सरकार का ....
केजरीवाल ने इस कड़ी में कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी जिक्र किया| केजरीवाल ने कहा कि जब कांग्रेस को लगने लगा कि कैप्टन साहब के चलते हार जाएंगे तो तीन महीने पहले चन्नी साहब को मुख्यमंत्री बना दिया। अब चन्नी साहब ने नए-नए ऐलान करने शुरू किए हैं| केजरीवाल ने कहा कि मैंने भारत के इतिहास में इससे बड़ी नौटंकीबाज और ड्रामेबाज सरकार हमने आजतक नहीं देखी है| मजाक बनाकर रख दिया है सरकार का|
वीडियो देखें - https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1471423691766468608