Kejriwal big announcement regarding women in Uttarakhand

केजरीवाल के वादे: अब उत्तराखंड में किया ये बड़ा ऐलान, पढ़िए

Kejriwal big announcement regarding women in Uttarakhand

Kejriwal big announcement regarding women in Uttarakhand

आने वाले समय में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है| इन राज्यों में एक उत्तराखंड भी है| जहां यहां चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां लोगों के बीच अपनी फिजा मजबूत करने में जुटी हुईं हैं| मंगलवार को अरविन्द केजरीवाल दिल्ली से उत्तराखंड पहुंचे और पंजाब की तरह यहां भी एक बड़ा ऐलान कर दिया| केजरीवाल ने ऐलान किया कि उत्तराखंड में अगर 'आप' की सरकार बनती है तो यहां 18 साल से ऊपर की महिलाओं के खाते में सरकार द्वारा 1000 रूपए डाले जायेंगे| 

बतादें कि, इससे पहले केजरीवाल उत्तराखंड में तीन और वादे कर चुके हैं| जिनमें बिना कट के 24 घंटे बिजली, 300 यूनिट तक फ्री और पुराने बिल माफ, बेरोजगारों को नौकरी, मुफ्त तीर्थ यात्रा साथ रहना खाना जैसे वादे शामिल हैं|

नौकरी न लगने तक नौजवानों को बेरोज़गारी भत्ता  ....

केजरीवाल का कहना है कि उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो नौजवानों को रोज़गार देंगे। दिल्ली में हमने 10 लाख नौकरियां दी हैं। जो दिल्ली में करके आया हूं वही वादे यहां कर रहा हूं। जब तक नौकरी नहीं मिलेगी युवाओं को 5 हज़ार रुपये बेरोज़गारी भत्ता मिलेगा|