Kejriwal attack on Channi in Punjab

काला हूं तो क्या हुआ दिलवाला हूं... पंजाब में केजरीवाल ऐसा-ऐसा बोलते रहे, क्या CM चन्नी सुन रहे थे?

Kejriwal attack on Channi in Punjab

Kejriwal attack on Channi in Punjab

पंजाब में विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो रखी हैं| चुनावी मैदान में उतरने जा रहीं पार्टियां पंजाब की सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं| इधर, पंजाब में आप को मजबूत करने के लिये अरविंद केजरीवाल बेहद ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं| अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली-पंजाब एक कर रखा है| आयेदिन केजरीवाल पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहे हैं और इस दौरान उन्होंने पंजाब की जनता के लिए सरकार बनने पर ऐलानों की झड़ी लगा दी है| केजरीवाल द्वारा चुनाव जीतने को लेकर कई ऐलान किये गए हैं| इसके साथ ही केजरीवाल पंजाब में मौजूदा कांग्रेस सरकार को अपने लपेटे में लिए हुए हैं| केजरीवाल सीएम चन्नी सहित कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते नजर आ रहे हैं और इसी कड़ी में जब वह मंगलवार को पंजाब के जालंधर पहुंचे तो यहां उन्होंने CM चन्नी पर करारा हमला बोला|

दरअसल, जहां पहले केजरीवाल सीएम चन्नी को नकली केजरीवाल बता रहे थे तो वहीं हाल ही चन्नी ने केजरीवाल और उनकी पार्टी आप पर निशाना साधते हुए यह कह डाला कि क्या अब काले अंग्रेज पंजाब में आकर राज करेंगे| बतादें कि, चन्नी के इस बयान पर केजरीवाल ने तुरंत पलटवार किया ही था साथ ही अब वह पंजाब में जनसभा के दौरान चन्नी के बयान को उछाल रहे हैं| जहां पंजाब के जालंधर पहुंचने पर केजरीवाल ने चन्नी के इस बयान को लेकर कहा कि जबसे मैंने ऐलान किया है कि हम पंजाब में 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हम 1,000 रुपए हर महीने देंगे। मुझे तो गालियां पड़ रही हैं| केजरीवाल ने कहा कि मुझे लगा कि मैंने कुछ गलत किया होगा| इस दौरान केजरीवाल ने जनता से पूछा कि देने चाहिए कि नहीं देने चाहिए तो जनता ने आवाज लगाई देने चाहिए| जिसके बाद केजरीवाल ने आगे कहा मैंने कुछ गलत नहीं किया....

केजरीवाल ने आगे कहा- चन्नी साहब कहते हैं कि केजरीवाल काला है, ये उल्टी सीधी बातें करता है। इस दौरान केजरीवाल ने कहा मैं यहां मौजूद माताओं-बहनों से पूछना चाहता हूं कि उन्हें ये काला बेटा-भाई केजरीवाल पसंद है या नहीं?' इसके बाद भीड़ से एक साथ कई आवाज आती है- हां, पसंद है। बस इसके बाद फिर केजरीवाल कहते हैं कि मैं काला हूं तो क्या हुआ दिलवाला हूं, मेरी नीयत साफ है|

कपड़े खराब वाले बयान पर भी घेरा....

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने चन्नी को अपने कपड़ों पर भी घेरा| केजरीवाल ने कहा कि चन्नी यह भी कहते हैं कि इसके कपड़े कितने खराब है, ये कैसे-कैसे कपड़े पहनता है। मेरे कपड़े जैसे हैं, ठीक हैं लेकिन जिस दिन हजार-हजार रुपये मिलने के बाद ये मेरी मां-बहनें अपने लिए नया सूट खरीदकर लाएंगी तो मेरा दिल खुश हो जाएगा। तब नया सूट पहनकर चन्नी साहब को दिखाइएगा कि ये मेरे काले भाई ने दिलवाया है नया सूट हमको। 

वीडियो देखें - https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1468103819519090695