Kartarpur Sahib Corridor Reopen

बड़ा फैसला: भारत सरकार ने खोला करतारपुर साहिब कॉरिडोर, सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर का आया यह बयान

Kartarpur Sahib Corridor Reopen 2021

Kartarpur Sahib Corridor Reopen

जिस करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने की लगातार मांग उठ रही थी उस मांग को अब भारत सरकार ने सुन लिया है और बड़ा फैसला लेते हुए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने जैसा कदम उठाया है| भारत सरकार की ओर से मंगवलार को इस बारे में जानकारी दी गई है| भारत सरकार की ओर से कहा गया कि कोरोना पर स्थिति में सुधार को देखते हुए अब 17 नवंबर 2021 से करतारपुर साहिब कॉरिडोर फिर से खुल जाएगा| करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुलने से बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालुओं की आस्था को खुशी पहुंचेगी| इधर, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि यह निर्णय श्री गुरु नानक देव जी और सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है।

बतादें कि, पंजाब से करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने की मांग लगातार हो रही थी| मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस बारे में भारत सरकार से अपील की| बरहाल, अब जब करतारपुर साहिब कॉरिडोर खुल गया है तो सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारत सरकार का आभार जताया है| सिद्धू ने कहा कि यह स्वागत योग्य कदम है| अनंत संभावनाओं के गलियारे का फिर से खुलना… सिद्धू ने कहा कि महान गुरु का गलियारा सभी पर आशीर्वाद बरसाने के लिए सदा खुला रहे…. सरबत दा भला|

इधर, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोलने के लिए भारत सरकार का धन्यवाद किया| कैप्टन ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह का तहे दिल से शुक्रिया| यह निर्णय हजारों भक्तों को गुरु नानक देव जी के गुरु पर्व के अवसर पर पवित्र मंदिर में पूजा करने का अवसर प्रदान करेगा।