Kannur-Bengaluru Express derailed Incidence

घटना और फिर फैली दहशत: 2000 से ज्यादा यात्री थे सवार, चलती ट्रेन पर अचानक टूटा बड़े-बड़े पत्थरों का पहाड़

Kannur-Bengaluru Express derailed Incidence

Kannur-Bengaluru Express derailed Incidence

इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि कब क्या हो जाए? बरहाल, खबर कर्नाटक से है| जहां हादसे का एक भयानक मंजर टल गया और करीब 2400 यात्रियों की जिंदगी पर आंच नहीं आई| दरअसल, यहां कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन पर अचानक से एक चट्टाननुमा पहाड़ टूट पड़ा| पहाड़ टूटने के बाद उसके बड़े-बड़े पथरीले टुकड़े ट्रेन पर आ गिरे| बताया जाता है कि जिस वक्त ट्रेन पर पहाड़ टूटा, उस वक्त ट्रेन चल रही थी और अचानक पहाड़ के पथरीले टुकड़े गिरने से ट्रेन अनियंत्रित हो गई| जिसके बाद ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी उतर गए| गनीमत इतनी रही कि इस हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा| हालांकि, इस प्रकार की स्थिति के बीच यात्रियों में दहशत का माहौल जरूर पैदा हो गया|

तड़के सुबह हुआ हादसा .....

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार यानि आज सुबह तड़के करीब 3.50 बजे जब कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस  टोपपुरू-सिवदी के बीच पहुंची तो नजदीक स्थित पहाड़ पहाड़ दरक गया और उसके टुकड़े ट्रेन पर गिरने लगे| जिस कारण से ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए| जानकारी दी गई कि इस हादसे के वक्त ट्रेन में कुल 2348 यात्री मौजूद थे और ये सभी सुरक्षित हैं| हादसे के बाद मौके पर पहुंची दक्षिण पश्चिम रेलवे टीम ने कहा कि किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है|

देखें तस्वीरें .....

Kannur-Bengaluru Express derailed Incidence

Kannur-Bengaluru Express derailed Incidence

Kannur-Bengaluru Express derailed Incidence