कंगना रनौत पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा:टुटेजा
कंगना रनौत पर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा:टुटेजा
चंडीगढ़,14 नवंबर।
देश की आजादी को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाली बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत के खिलाफ हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लवलीन टुटेजा लवली ने कहा कि मोदी सरकार को पद्म पुरस्कारों की गरिमा को भंग नहीं करना चाहिए, ये देश का सर्वोच्च सम्मान है। इन्हें ऐसी शख्सियतों को ही प्रदान करें, जिन्होंने किसी न किसी स्तर पर देश-प्रदेश की आन-बान-शान ब?ाई हो।कुछ समय पुर्व अपने चरित्र को लेकर असंजस में रही कंगना अब देश का चरित्र बता रही हैं। उन्होंने कहा कि सौ साल के संघर्ष और अनगिनत कुर्बानियों के बाद देश को आजादी मिली है। जिन लोगों को लगता है कि देश को आजादी भीख में मिली है, उन्होंने शायद कभी स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में कुछ प?ा ही नहीं है।
महारानी लक्ष्मी बाई, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, मंगल पांडे, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, अशफाकउल्ला खां, लाला लाजपत राय, मौलाना अबुल कलाम आ?ाद, दुर्गा भाभी समेत न जाने कितने ही स्वतंत्रता सेनानियों ने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया और सर्वस्व न्योछावर कर दिया। आज पैसे लेकर अभिनय करने वाले इन वीरों की कुर्बानियों का अपमान कर रहे हैं। ऐसे कलाकार केवल अपना व्यवसाय करें और इस तरह की टिप्पणी से बचें जिससे शहीद सेनानी परिवारों के दिलों को ठेस पहुंचे।