कंगना रनौत पर खबर: लिंचिंग हो जाती.. वो तो पुलिस थी, पंजाब में प्रदर्शनकारियों के बीच फंसी तो बोलीं
![Kangana Ranaut stopped by protesters in Punjab](http://arthparkash.com/hindi/uploads/Kangana-Ranaut-stopped-by-p.gif)
Kangana Ranaut stopped by protesters in Punjab
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुखर बयान उन्हें विवादों में लाकर खड़ा कर देते हैं| दरअसल, कई लोगों को कंगना की बयानबाजी कतई पसंद नहीं आती और फिर वह कंगना का जमकर विरोध करते हैं, उन्हें उल्टा-सीधा कहते हैं| ध्यान रहे कि अभी हाल ही में कंगना ने मनाली पुलिस में जान से मारने की धमकी देने वाली शिकायत दर्ज करवाई थी| कंगना ने बताया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर इस प्रकार की धमकी मिली है| बरहाल, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से जुड़ी अब जो खबर सामने आई है, उसमें वह पंजाब में प्रदर्शनकारियों के बीच फंस गईं|
मिली जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जब पंजाब के रोपड़ के पास से गुजर रही थीं तो इस बीच प्रदर्शनकारियों द्वारा उन्हें रोका गया| उनकी कार प्रदर्शनकारियों द्वारा आगे नहीं बढ़ने दी गई और कंगना का विरोध किया गया| हालांकि, इस बीच पंजाब पुलिस ने मौके पर स्थिति को संभाले रखा और कंगना को सुरक्षित प्रदर्शनकारियों के बीच से रफा कर दिया|
कंगना रनौत बोलीं- लिंचिंग हो जाती....
प्रदर्शनकारियों के बीच से निकलने के बाद कंगना रनौत ने फेसबुक पर वीडियो डालते हुए कहा कि मेरे शुभ चिंतक मेरी चिंता न करें, मैं अब सुरक्षित आगे बढ़ चुकी हूं| कंगना ने इस बीच उनका धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें इस स्थिति से सुरक्षित बाहर निकाला| कंगना ने खासतौर से पंजाब पुलिस और CRPF का आभार जताया| इसके आगे फिर कंगना अपने विरोधियों पर हमला बोलते नजर आईं| कंगना ने कहा कि बहुत से लोग मुझे लेकर राजनीति कर रहे हैं और उसी राजनीति का नतीजा है कि यहां यह ऐसी स्थिति मेरे साथ बनी| कंगना ने कहा कि अगर मौके पर पुलिस न हो खुलेआम लिंचिंग हो जाए| यानि कंगना के कहने का मतलब था कि अगर पुलिस कर्मी यहां मौजूद नहीं होते तो उनके साथ लिंचिंग हो जाती| कंगना ने आगे कहा कि उन्हें ऐसे लोगों पर शर्म आती है|
वीडियो लिंक - https://fb.watch/9FOS4RE1kF/