5 अक्टूबर को रिलीज होगी कंगना रनौत की तेजस
मुंबई। Kangana Ranaut : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म तेजस 5 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी।
कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'तेजस' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी खुद दी है।
उन्होंने फिल्म से अपने लुक की एक फोटो शेयर कर लिखा, च्च्आपके लिए एक ऐसी महिला की प्रेरक कहानी लेकर आए हैं, जिसने आसमान पर राज करने का फैसला किया है। 'तेजस' दशहरा के मौके पर ०५ अक्टूबर २०२२ को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।ज्ज्
गौरतलब है कि कंगना फिल्म तेजस में वायु सेना की पायलट तेजस गिल की भूमिका में है। यह फिल्म सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बन रही है। इसकी कहानी भी सर्वेश ने ही लिखी है।