मेरठ में ढाई बीघा जमीनी विवाद में ''कलयुगी बेटा'' ने की बुजुर्ग पिता की हत्या
मेरठ में ढाई बीघा जमीनी विवाद में ''कलयुगी बेटा'' ने की बुजुर्ग पिता की हत्या
मेरठ। मोदखुर्द गांव में ढाई बीघा जमीन विवाद में सोमवार दोपहर वृद्ध पिता की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के वक्त आरोपी का बेटा भी उसके साथ था। पुलिस ने फरार पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना बहुसुमा के मोदखुर्द गांव निवासी 68 वर्षीय बारू सिंह के दो बेटे लवकुश और ज्ञानेंद्र उर्फ भूरा हैं. बारू के पास 46 बीघा कृषि भूमि है। लंबे समय तक बड़े बेटे लवकुश ने मां सतवीरी की 24 बीघा जमीन ली और मां, पत्नी और बच्चों के साथ अलग घर में रहने लगे, जबकि बारू छोटे बेटे भूरा के साथ अंबेडकर मोहल्ले में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक बारू ने कुछ समय पहले ढाई बीघा जमीन बेचकर अपने छोटे बेटे को रकम दी थी। लवकुश भी उस रकम में अपना हिस्सा मांग रहा था। पैसे नहीं देने पर वह इतनी जमीन अपने नाम करने को कह रहा था। इसको लेकर कई दिनों से पिता-पुत्र में विवाद चल रहा था। इस विवाद में लवकुश ने अपने बेटे मोहित के साथ मिलकर बारू की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। एसओ रामोतार सिंह गांव पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपितों के घर भी छापा मारा, लेकिन उनका पता नहीं चला। सीओ उदय प्रताप सिंह व एसपी देहात केशव मिश्रा ने परिजनों से जानकारी ली.
जहां बारू को गोली मारी गई वहां ग्रामीणों की अच्छी आवाजाही है, लेकिन कोई भी ग्रामीण पुलिस को बयान देने के लिए आगे नहीं आया. एसओ ने बताया कि घटना बारू के घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर हुई और मौके पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन कोई बयान देने आगे नहीं आया.
ग्रामीणों ने बताया कि लवकुश दस साल पहले खुद एक महिला को शादी के बाद घर ले आया था। उसके साथ उसका एक बेटा भी था। विवाद होने पर वह अपनी मां और पत्नी के साथ अलग रहने लगा। छोटा बेटा भूरा भी कुछ समय पहले शादी कर एक महिला को खतौली लाया था। तभी से दोनों भाइयों के बीच दुश्मनी और गहरी हो गई। इससे पहले भी भूरा पर जानलेवा हमला हो चुका है।
ढाई बीघा जमीन को लेकर हुए विवाद में बेटे ने अपने बेटे के साथ मिलकर पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. जल्द ही फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उदय प्रताप सिंह, सीओ मवाना।