BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

तारकेश्वर में कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

Murder2

कोलकाता। Mother put to death : हुगली जिले के तारकेश्वर में एक कलयुगी बेटे द्वारा अपनी मां की कथित रूप से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।आरोप है कि मां की गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं, तारकेश्वर थाने की पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपनी मां की हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस ने मृतका संध्या गुछाईत (45) के शव को पोस्टमार्टम के लिए चंदननगर महकमा अस्पताल भेज दिया है।

वहीं, आरोपित बेटे का नाम संजय गुछाईत है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताया गया कि संजय की मां एवं उसकी पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा- लड़ाई हुआ करता तू। इसी को लेकर मां- बेटे के बीच जमकर झगड़ा हुआ। आरोप है कि इसके बाद संजय से कपड़े से मां संध्या की गला घोट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में आरोपित बेटे ने कबूल किया है कि उसने ही अपनी मां की हत्या की है। बताया गया है कि दो साल पहले तारकेश्वर थाना क्षेत्र के काकर गडिया इलाके का रहने वाला संजय का विवाह हुआ था। आरोपित संजय के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही संजय की मां एवं उसकी पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े शुरू हो गई थी। छह महीने पहले इसी के कारण संजय की पत्नी ससुराल छोड़कर अपने मायके चली गई थी। बुधवार रात इसी बात पर मां- बेटे के बीच विवाद हुआ था। इसी बीच आरोप है संजय ने मां की गला घोंट कर उसे मार डाला।