दुर्गा पूजा में काजोल-तनीषा की हुई बहस, बड़ी बहन बोलीं-शट-अप, मां ने करवाया शांत
दुर्गा पूजा में काजोल-तनीषा की हुई बहस
नई दिल्ली। काजोल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में हैं जो शुमार हैं जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं। बीतें दिनों काजोल दुर्गा पूजा को लेकर काफी बिजी नजर आईं। इस दौरान परिवार के साथ उनकी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। लेकिन इसी बीच अब उनका एक और वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में वह अपनी छोटी बहन तनीषा मुखर्जी के साथ भरे पंडाल में झगड़ा करती दिखीं। एक्ट्रेस का ये वीडियो अब सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
काजोल का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप देख सकते हैं कि तनीषा और काजोल सरेआम बहस करती नजर आ रही हैं। सबके सामने ही काजोल-तनीषा को 'शट-अप' बोलती हैं। जब दोनों बहनों के बीच ज्यादा बढ़ने लगती है तब उनकी मां यानी तनुजा को बीच में आना पड़ता है। जैसे ही तनीषा कुछ बोलने चलती हैं जिस पर उनकी मां उनको चुप करवा देती हैं। वीडियो देखकर ये साफ पता नहीं चल रहा है कि दोनों बहनों के बीच होने वाला ये झगड़ा नॉर्मल है या फिर वाकई किसी बात पर दोनों के बीच खींचा तानी हुई। हलांकि बाद में काजोल, तनीषा और उनकी मां तीनों ने मिलकर कैमरे के सामने पोज दिए। वहीं इस दौरान काजोल से तनीषा थोड़ा दूर रहने के लिए कहती हैं। वह हंसती हुई पोज देती हैं और बोलती हैं 'स्पेस'।
आपको बता दें कि इससे पहले काजोल का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें वह लंबे समय के आद अपने अंकल से मिलकर इमोशल हो गईं थीं। वीडियो में काजोल अपने अंकल के गले लगकर रोती नजर आईं थीं। इस वीडियो को फैंस ने काफी पंसद किया था। वहीं इस पर जमकर कमेंट्स भी आए थे।