बहादुरगढ़ में 40 लाख के गहने चोरी, देखें कैसे दिया वारदात का अंजाम

Bahadurgarh

बहादुरगढ़।  Jewelery worth 40 lakhs stolen in Bahadurgarh:हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर में चोरों ने एक ज्वेलर्स शोरूम में 40 लाख रुपए की चोरी की। बदमाशों ने साथ लगती निर्माणधीन दुकान के जरिए पहले शोरूम की दीवार तोड़ी और फिर अंदर जाकर तिजोरी में रखे गहने चोरी कर लिए। चोरी की यह वारदात सिटी पुलिस थाना से महज 80 मीटर की दूरी पर अंजाम दी गई। वारदात के बाद पुलिस आसपास के 500 मीटर एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले में लगी है, जिससे चोरों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने शोरूम मालिक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, शहर निवासी ओमप्रकाश ने बहादुरगढ़ शहर में रोहतक-दिल्ली रोड पर रतन ज्वेलर्स के नाम से शोरूम खोला हुआ है। उनके साथ लगती दुकान का निर्माण कार्य चल रहा है। बुधवार की देर रात चोरों ने इसी निर्माणधीन दुकान की आड़ में पहले ज्वेलर्स शोरूम की एक साइड की दीवार को तोड़ा और फिर शोरूम के अंदर रखी भारी भरकम वजनी तिजोरी को भी तोड़ दिया, जिसमें 40 लाख रुपए के सोने के गहने रखे हुए थे। चोर सारे गहने लेकर फरार हो गए।

सुबह जब ओमप्रकाश दुकान पर पहुंचे तो दीवार टूटी हुई मिली और दुकान के अंदर रखी तिजोरी का लॉक भी टूटा मिला, जिसमें गहने नहीं मिले। ओमप्रकाश ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बारीकी से निरीक्षण करने के बाद चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी फुटेज जांच रही है।

पीडि़त शोरूम मालिक ओमप्रकाश ने बताया कि उन्होंने साथ लगती दुकान के मालिक को कई बार कहा था कि वह उनके साथ लगती हुई दीवार को जल्दी बनवा ले, क्योंकि उनके शोरूम में लाखों रुपए के गहने रखे होते हैं, लेकिन दुकान मालिक ने उनकी बात को अनसुना कर दिया और जिसकी आशंका थी बुधवार की रात वही हो गया। ओमप्रकाश की मानें तो कुछ दिन पहले दीवार बनवाने के लिए पुलिस को भी शिकायत दी थी। इस वारदात के बाद ज्वेलर्स एसोसिएशन में भी रोष है। स्वर्णकारों ने पुलिस को शहर में सुरक्षा कड़ी करने की मांग की है।

चोरी की इतनी बड़ी वारदात के बाद झज्जर के एसपी वसीम अकरम ने इसे सुलझाने के लिए पुलिस की टीमें गठित की है। एसपी ने माना कि इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले जरूर कई दिन पहले रैकी की गई होगी, क्योंकि इसी तरह की चोरी तिजोरी तोड़कर पहले यूपी के बदायू व पश्चिम बंगाल एरिया में हो चुकी है। एसपी ने कहा कि जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।