पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांवों का टोल टैक्स फ्री करे जलौली टोल प्लाजा ;अजय गौतम

पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांवों का टोल टैक्स फ्री करे जलौली टोल प्लाजा ;अजय गौतम

पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांवों का टोल टैक्स फ्री करे जलौली टोल प्लाजा ;अजय गौतम

पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांवों का टोल टैक्स फ्री करे जलौली टोल प्लाजा ;अजय गौतम

पंचकूला, जननायक जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे अजय गौतम का कहना है कि लोगों की समस्याओं को उठाना मेरा सर्वोपरि परम धर्म है। अजय गौतम ने जलाली टोल प्लाजा का जिक्र करते हुए कहा कि 17 फरवरी 2020 को मैंने जनता की आवाज को बुलंद किया था और मौके पर जाकर वीडियो बनाकर लोगों तक पहुंचाने का काम किया था उस वीडियो को हजारों लोगों ने सुना था और वीडियो एक स्पष्ट रूप से मैसेज दिया था कि 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांव का टोल टैक्स फ्री करें जरौली टोल प्लाजा अधिकारियों से मीटिंग भी हुई थी लेकिन उसके कुछ समय बाद ही किसान आंदोलन व कोविड की पाबंदियों के मद्देनजर हरियाणा पंजाब में सभी टोल टैक्स बंद कर दिए गए थे अब किसान आंदोलन खत्म हो चुका है किसान अपने अपने घरों को वापसी जा चुके हैं लेकिन टोल टैक्स की समस्या वही की वही खड़ी है एक बार फिर हम जनता की आवाज को  एन.एच.ए.आई के अधिकारियों के कानों तक पहुंचाना चाहते हैं कि जैसे गधौली टोल प्लाजा को 5 किलोमीटर के दायरे में फ्री किया है और कैथल के नजदीक क्योडक टोल प्लाजा को 18 गांव के लिए फ्री किया जा चुका है उसी तरह से अब जलौली टोल प्लाजा को भी पांच किलोमीटर के दायरे तक फ्री किया जाए और 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गांव के लोगों के लिए पास की सुविधा मुहैया कराई जाए। इस संबंध में आने वाले दिनों में डीसी पंचकूला व एन.एच.ए.आई के अधिकारियों से बातचीत का दौर किया जाएगा उसके बाद भी अगर एनएचएआई के अधिकारी नहीं मानते हैं तो बरवाला के ग्रामीण साथियों के साथ मिलकर एक बार फिर टोल प्लाजा पर आंदोलन किया जाएगा

 गौतम ने उन सभी साथियों को कहा कि आप लोगों ने अपने अपने पास फ्री करा रखे हैं लेकिन आपको जनता की आवाज को उठाना चाहिए अपना पास फ्री तो कोई भी करा सकता है यह ऑफर मेरे पास भी है लेकिन मैं अपना पास नहीं जनता जनता का टोल टैक्स फ्री कराना चाहता हूं। मैंने पास की वैलिडिटी का भी मुद्दा उठाया था उस समय पर आहूजा साहब उपायुक्त होते थे उनको भी ज्ञापन दिया था उन्होंने हमारी मदद की और पास की वैलिडिटी 1 महीने तक जारी रखने के टोल प्लाजा ठेकेदार को आदेश किए थे। नहीं तो पहले 30 तारीख को पास एक्सपायरी हो जाया करता था चाहे वह आपने 20 तारीख को बनवाया हो या 15 तारीख को बनवाया अब पूरा एक महीना आपका पास चलता है यह भी जजपा द्वारा  बुलंद की हुई आवाज थी।