जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजयसिंह चौटाला ऐलनाबाद शहर में पंहुचे वोट की अपील करने
जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजयसिंह चौटाला ऐलनाबाद शहर में पंहुचे वोट की अपील करने
सिरसा। जजपा व भाजपा के सांझे उम्मीदवार गोविंद कांडा के लिए ऐलनाबाद शहर में वोट की अपील करने पहुंचे जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजयसिंह चौटाला जी ,सिरसा के विधायक व हलोपा के अध्यक्ष गोपाल कांडा जी ,जजपा जिला सिरसा अध्यक्ष सर्वजीत मसीतां ,सुरिन्दर बेनीवाल व ऐलनाबाद विधान सभा से जजपा के पूर्व उम्मीदवार व पंचकूला जिला जजपा ( श) अध्यक्ष ओपी सिहाग । जजपा सुप्रीमो डॉ अजयसिंह चौटाला जी ,प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला व अन्य नेताओं तथा कार्यकर्ताओ के धुँआधार प्रचार व मेहनत से सांझा उम्मीदवार गोविंद कांडा जीत की ओर अग्रसर ।