तीसरे टेस्ट में इस गेंदबाज का खेलना मुश्किल, द्रविड़ बोले- हमारी रणनीति...
तीसरे टेस्ट में इस गेंदबाज का खेलना मुश्किल, द्रविड़ बोले- हमारी रणनीति...
जोहानसबर्ग। दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद टीम इंडिया तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी क्योंकि सिर्फ जीत से ही भारत का साउथ अफ्रीकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना साकार हो सकेगा। जाहिर है इसके लिए टीम इंडिया को पूरी जी-जान लगानी होगी और प्लेइंग इलेवन का चयन का काफी अहम रहने वाला है। केपटाउन में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय को जबरदस्त झटका तब लगा था जब दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम के स्टार तेज गेंदबाज मो. सिराज चोटिल हो गए थे और गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में सिर्फ 15.5 ओवर ही गेंदबाजी ही की थी जबकि दूसरी पारी में तो उन्होंने सिर्फ 6 ओवर ही फेंके थे।
सिराज की जांघ की मांसपेशियों में आई खिंचाव की वजह से अब उनका 11 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। दूसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि सिराज पूरी तरह से फिट नहीं है और हमें आगे जाकर उसकी फिटनेस का आकलन करना होगा कि अगले चार दिन में वह फिट हो पाएगा या नहीं। फिजियो स्कैन होने के बाद सही स्थिति बता पाएगा। उन्होंने कहा कि सिराज पहली पारी में भी पूरी तरह से फिट नहीं थे। हमारे पास पांचवां गेंदबाज था और उसका हम वैसा उपयोग नहीं कर पाए जैसा चाहते थे और इससे हमारी रणनीति प्रभावित हुई।
अगर मो. सिराज तीसरे मैच में नहीं खेलते हैं तो उमेश यादव और इशांत शर्मा में किसी एक को अंतिम एकादश में जगह मिलेगी। हनुमा विहारी भी दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। राहुल द्रविड़ ने कहा कि जहां तक हनुमा विहारी की चोट का सवाल है तो मैं उनकी चोट के बारे में ज्यादा बताने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि मेरी फिजियो से इस बारे में विस्तृत बातचीत नहीं हुई। इसके अलावा उन्होंने विहारी की जमकर तारीफ की और कहा कि दूसरी पारी में उन्होंने अहम नाबाद 40 रन बनाए।