अमेरिका में कोरोना संक्रमितों के लिए आइसोलेशन की अवधि 10 से घटकर पांचदिन
- By Vinod --
- Tuesday, 28 Dec, 2021
Isolation period for corona infected in America reduced from 10 to five days
वॉशिंगटन, 28 दिसंबर (वार्ता/स्पूतनिक) अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कहा कि वह इस शर्त पर कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए आइसोलेशन की अवधि को दस से पांच दिनों तक कम करने की सिफारिश करता है। जिनमें संक्रमण के लक्षण न हो और जो पांच दिन तक आइसोलेशन में रहने के बाद अगले पांच दिनों तक अपने आसपास किसी भी व्यक्ति की उपस्थिति के दौरान मास्क पहनकर रहेंगे ।
एजेंसी ने सोमवार को कहा, “सीडीसी कोरोना से संक्रमित उन लोगों के लिये आइसोलेशन में रहने की समय सीमा को दस दिन से घटाकर पांच दिन करने जा रहा है, जिनमें संक्रमण के लक्षण न हो और जो पांच दिन तक आइसोलेशन में रहने के बाद अगले पांच दिनों तक अपने आसपास किसी भी व्यक्ति की उपस्थिति के दौरान मास्क पहनकर रहेंगे ताकि संक्रमण का जोखिम कम हो।'
सीडीसी ने अपने बयान में उन लोगों का भी जिक्र किया, जिन्होंने या तो वैक्सीन नहीं लगवाया है या जिनकाे बूस्टर डोज लगवाना अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि अगर ऐसे व्यक्ति कोरोना रोगी के संक्रमण में किसी भी प्रकार से आते हैं, तो इन्हें भी पहले पांच दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा और इसके बाद अगले पांच दिनों तक मास्क का लगभग हर वक्त इस्तेमाल करना होगा, सिर्फ आप जब बिल्कुल अकेले हो, उस समय को छोड़कर।
बयान में बताया गया कि अगर कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए इंसान के लिए आइसोलेशन में रहना किसी भी तरह से संभव नहीं हो पाया, तो विकल्प के तौर पर उन्हें दस दिन तक मास्क का करीब-करीब हर वक्त उपयोग करना होगा।