Insurance employee kidnapped and robbed from the highway

हाईवे से इंश्योरेंस कर्मचारी किडनैप कर लूटा, देखें कैसे दिया लूटपाट को अंजाम....

Rewari-Crime-News

Insurance employee kidnapped and robbed from the highway

रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बदमाशों ने लिफ्ट देकर एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी को किडनैप कर लिया और फिर गाड़ी में ही हाथ-पैर बांधकर मुंह पर कपड़ा ढक दिया। बदमाशों ने पिस्टल प्वाइंट पर कर्मचारी से कैश, एटीएम, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल फोन लूट लिया। इतना ही नहीं एटीएम व क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड पूछकर उसके खाते से नकदी भी निकाली गई और फिर उसे सुनसान जगह फैंककर फरार हो गए।

धारूहेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। मूलरूप से अलवर जिले की नीमराणा तहसील के गांव माजरा निवासी संजीव कुमार यादव ने बताया कि वह भिवाड़ी स्थित एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत है। शुक्रवार की शाम वह भिवाड़ी से घर जाने के लिए निकला था। धारूहेड़ा पहुंचने के बाद वह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर फ्लाईओवर के पास नीमराणा जाने के लिए खड़ा हुआ था।

तभी दिल्ली की तरफ से एक सिल्वर कलर की सैंट्रो कार उसके पास आकर रुकी, जिसमें दो लोग बैठे थे। युवकों ने संजीव से पूछा कहा जाना है तो उसने नीमराणा जाने की बात की और उन्होंने उसे लिफ्ट देकर अपनी गाड़ी में बैठा लिया। कसौला चौक पर पहुंचने के बाद बदमाशों ने गाड़ी को कोटकासिम की तरफ मोड़ दिया। संजीव ने जब पूछा तो बदमाश ने कहा कि साथी को गढ़ी बोलनी छोडऩा है, उसके बाद सीधा नीमराणा जाएंगे।

कुछ दूर आगे चलते ही गांव कसौला स्थित बूस्टिंग स्टेशन के साथ बदमाशों ने कच्चे रास्ते में गाड़ी को उतार दिया और एक बदमाश पीछे आकर बैठ गया, जिसने पिस्टल निकालकर संजीव की कनपटी पर तान दी। फिर उसका एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, 6 हजार कैश व मोबाइल फोन छीन लिया। गाड़ी में ही रखी रस्सी से उसके हाथ-पैर बांध दिए और मुंह पर कपड़ा डाल दिया। बदमाश उसे बनीपुर चौक होते हुए बावल रोड पर लेकर गए।

रास्ते में उससे उसके एटीएम व क्रेडिट कार्ड के पिन नंबर भी पूछे और उसके खाते से हजारों रुपए की नकदी निकाल ली। अंधेरे में उसे बावल औद्योगिक एरिया में सुनसान जगह फैंककर वे फरार हो गए। इस बीच हाथ-पैर बंधे देख एक बाइक चालक संजीव के पास रुका और उसकी मदद करते हुए पुलिस को सूचना दी। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आम्र्स एक्ट, 365, 379बी, 34 के तहत केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।