इंस्पेक्टर राजीव कुमार क्राइम ब्रांच, इंस्पेक्टर जसपाल सिंह थाना मलोया के प्रभारी होंगे
इंस्पेक्टर राजीव कुमार क्राइम ब्रांच, इंस्पेक्टर जसपाल सिंह थाना मलोया के प्रभारी होंगे
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। बुधवार को चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर एक महिला इंस्पेक्टर समेत 18 इंस्पेक्टरों को इधर से उधर किया गया है। जिसमें चंडीगढ़ पुलिस के पीओ एड समन स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजीव कुमार को क्राइम ब्रांच और सुरक्षा विंग मैं तैनात इंस्पेक्टर जसपाल सिंह को थाना मलोया का प्रभारी लगाया गया है। वही ट्रैफिक में तैनात इंस्पेक्टर रंजीत सिंह को थाना 31, थाना 17 के प्रभारी इंस्पेक्टर राम रतन को थाना इंडस्ट्रियल एरिया, थाना मलोया के प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश को थाना 17, इंस्पेक्टर रोहित कुमार को मौली जागरा से थाना सारगपुर, आर्थिक अपराध शाखा में तैनात इंस्पेक्टर जयवीर सिंह राणा को मौली जागरा का थाना प्रभारी, थाना इंडस्ट्रीएल एरिया के प्रभारी हरमिंदर जीत सिंह को ट्रैफिक, थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह को डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल, थाना 36 के प्रभारी इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह को सिक्योरिटी विंग, ट्रैफिक में तैनात इंस्पेक्टर जसपाल सिंह को थाना 36 का प्रभारी, इंस्पेक्टर राकेश कुमार को थाना 39 से ट्रैफिक, क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अशोक कुमार को थाना 39 का प्रभारी, थाना 49 के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार को ट्रैफिक, थाना 36 में तैनात इंस्पेक्टर जयप्रकाश को थाना 49 का प्रभारी, महिला इंस्पेक्टर मिनी को आरटीसी से थाना 19 का प्रभारी, थाना 19 में तैनात इंस्पेक्टर मलकीत सिंह को आरआई/ लाइन, इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह को इंचार्ज साइबर सेल से थाना 34 का प्रभारी ,और इंस्पेक्टर हरिओम को साइबर सेल से इंचार्ज साइबर सेल से लगाया गया है।