हरियाणा में फर्जी मार्केटिंग में जुटी संवेदनहीन सरकार : कुमारी सैलजा
हरियाणा में फर्जी मार्केटिंग में जुटी संवेदनहीन सरकार : कुमारी सैलजा
चंडीगढ़।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार बिना कुछ किए अच्छी मार्केटिंग करना जानती है। दोनों ही संवेदनहीन सरकार हैं, इन्हें किसी के दुख-पीड़ा पर मरहम लगाने का ख्याल तक नहीं आता। यह संवेदनहीनता ही है कि न तो कोरोना के दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार ने लोगों की जान बचाने को लेकर कोई गंभीरता दिखाई और न ही अब कोरोना में अपना सबकुछ गंवा देने वालों की सुध ली जा रही है।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि जब पहली लहर में अनियोजित लॉकडाउन के चलते करोड़ों लोगों का रोजगार छीन गया और लोग पैदल ही परिवार के साथ हजारों मील चलने को मजबूर हुए। जब कोरोना की दूसरी लहर का खतरा मंंडरा रहा था तो देश के प्रधानमंत्री अपनी पार्टी के लिए चुनावी रैलियां कर रहे थे। इन्हें लोगों की जान की कोई परवाह ही नहीं थी। जिसकी वजह से लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
कुमारी सैलजा ने कहा कि संवदेनहीन सरकार ने कोरोना से मौत के आंकड़ों को छिपाने का गुनाह भी किया। जब सुप्रीम कोर्ट कोरोना पीड़ितों के लिए आगे आया और सरकार को कोरोना से हुई मौतों के बाद संबंधित परिजनों के जख्मों पर मरहम लगाने के निर्देश दिए तो ही केंद्र सरकार ने मदद का ऐलान किया। लेकिन, यह दुर्भाग्य ही है कि अभी तक भी ऐसे परिवारों तक सरकारी मदद नहीं पहुंची है।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार भी पीड़ितों की मदद के लिए गंभीर नहीं है। यह सरकार पूर्णतया केंद्र सरकार के ईशारों पर चलते हुए कोरोना में जान गंवाने वाले परिवारों के जख्मों को हरा रखना चाहती है। इसलिए लोगों को कागजी प्रक्रिया में उलझाए हुए है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि कोरोना पीड़ितों की मदद कराने के लिए अलग से एक सैल बनाया जाए। इनके आवेदन सीधे इस सैल के पास पहुंचे। यह सैल ही इनके दावों का निपटान करे। इस सैल के जिम्मे ही पीएम केयर फंड से अनाथ बच्चों को आर्थिक मदद दिलाने का प्रावधान रहे। इसके अलावा कोरोना में जान गंवाने वाले सभी परिवारों को सहायता राशि दिलाने की जिम्मेदारी भी इस स्पेशल सैल की ही रहे