Infectious Disease Center to be built in GMCH 32

जीएमसीएच 32 में बनेगा इन्फेक्शियस डिजीज सेंटर

GMCH-32

Infectious Disease Center to be built in GMCH 32

अर्थ प्रकाश/ साजन शर्मा

चंडीगढ़। गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एवं अस्पताल सेक्टर 32 में अब स्पोट्र्स इंजरी सेंटर की बजाये सांस से संबंधित बीमारियों के संक्रमण जैसे वायरल इनफेक्शंस, टीबी, बैक्टीरिया व फंगल इनफेक्शंस, निमोनिया इत्यादि के लिए पर काबू पाने के लिए सेंटर खोले जाने की योजना बनी है। पंजाब के गवर्नर व यूटी के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित इस बात पर सहमत हुए हैं कि संक्रमण फैलाने वाली बीमारियों पर काबू पाना वक्त की जरूरत  है। नए वायरस व म्यूटेशन से जो वेरियेंट तैयार हो रहे हैं उन पर काबू पाना चुनौती की तरह है लिहाजा इसके लिये तैयारी करनी होगी। प्रशासक के एडवाइजर धर्मपाल ने भी पूरे मामले को रिव्यू किया जिसके बाद फैसला किया गया कि कोरोना के मयूटेशंस व नये वायरल स्ट्रेन आने की वजह से इन बीमारियों के संक्रमन बढ़ रहे हैं। ऐसा कोई इंस्टीच्यूट पूरे रीजन में नहीं है जहां विशेष तरह की सेवाएं दी जा सकें और संक्रमित व फैलने वाली बीमारियों पर काबू पाया जा सके। अब जीएमसीएच 32 में 1.6 एकड़ जमीन पर बनने जा रहे स्पोट्र्स इंजरी सेंटर की बजाये इनफेक्शियस रेस्परेटरी बीमारियों का एडवांस सेंटर बनेगा। पहले इस जगह को स्पोट्र्स इंजरी सेंटर के लिए चिन्हित किया गया था। प्रशासन के डिपार्टमेंट आफ अर्बन प्लानिंग, व डिपार्टमेंट आफ इंजीनियरिंग को इसके अनुरूप प्लान तैयार करने को कहा गया है। स्पोट्र्स इंजरी सेंटर की दिशा में इसलिए काम रोका गया है क्योंकि रीजन में पहले ही बहुत से इस तरह के सेंटर काम कर रहे हैं। दूसरा टेंडर प्रोसेस का मामला कोर्ट में पहुंच गया जिसके चलते पूरे प्रोजेक्ट व प्लान को ही दोबारा रिव्यू किया गया। यह सेंटर 70.72 करोड़ की लागत से बनना था। फिलहास दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल, आर्मी के आरएंडआर अस्पताल दिल्ली में कमांड अस्पताल जममू व चंडीमंदिर में,पीजीआई चंडीगढ़ में हरियाणा सरकार के रोहतक स्थित पंडित बीडी शर्मा अस्पताल में स्पोट्र्स इंजरी सेंटर की सुविधाएं हैं। 

जीएमसीएच 32 में भी ओपीडी बंद 

गवर्नमेंट मेडिकल कालेज एवं अस्पताल सेक्टर 32 ने कोरोना के केसों में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए एक मर्तबा फिर पीजीआई की तरह ओपीडी बंद कर दी है। कई डॉक्टर व हेल्थ वर्कर भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, इसलिए एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। आगामी 10 जनवरी से यह फैसला लागू होगा। टेलीमेडिसन, ई-संजीवनी, फिजिकल कंसलटेशन के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक ली जा सकती है। जनरल मेडिसन, जनरल सर्जरी,न्यूरोसर्जरी, पेडियेट्रिक्स, नियोनेटोलॉजी, ईएनटी, ऑप्थेलमोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, स्त्री एवं प्रसूति विभाग, मनोरोग विभाग, कार्डियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, पल्मनरी मेडिसन, डेंटल, यूरोलॉजी इत्यादि की ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट के लिए इनके नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। रेडियेशन व ओंकोलॉजी, ऑब्सट्रेटिक्स विभाग में ओपीडी जारी रहेगी। डायरेक्टर प्रिंसिपल की ओर से यह आदेश जारी किए गए।