उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ ने सरकार के इस आदेश को बताया गैरजरूरी
उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ ने सरकार के इस आदेश को बताया गैरजरूरी
चंड़ीगढ़ 7 जनवरी ।
उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ ने छोटी मार्केटो में दुकानें बंद करने समय में बदलाव करके 5:00 बजे दुकानें बंद किए जाने के आदेश को गैरजरूरी बताया तथा इसे तुरंत वापस लिए जाने की मांग करते हुए दुकानें कम से कम 7:00 बजे तक खुले रखने का आह्वान किया है ।
उद्योग व्यापार मंडल चंडीगढ़ के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन की अध्यक्षता में व्यपारियो की एक बैठक सदर बाजार सेक्टर 19 की मार्किट में आयोजित की गई जिसमें यूवीएम के पदाधिकारियों नरेश जैन , विजय चौधरी ,सुशील जैन के अलावा पालिका मार्केट के प्रधान नरेश जैन, सदर बाजार से विजय चौधरी , पटेल मार्केट के प्रधान संजीव कुमार व कृष्णा मार्केट के प्रधान काका सिंह के अलावा बड़ी संख्या में दुकानदारों ने हिस्सा लिया।
बैठक में उपस्थित सभी कारोबारियों ने चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा लिए गए फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे एकतरफा करार दिया तथा इस फैसले पर पुनर्विचार करके मार्केट बंद करने के समय को 7:00 बजे तक किए जाने का आह्वान किया ।
इस बारे में जानकारी देते हुए यूवीएम के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी दुकानदारों ने छोटी मार्केटो में दुकानें बंद करने के समय को 5:00 बजे तक किए जाने का विरोध किया है । कैलाश जैन का कहना है कि करोना के मामलों में बेहताशा बढ़ोतरी के चलते बेशक कुछ पाबंदियां लगाई जानी आवश्यक है लेकिन केवल छोटी मार्कीटो में लगाई गई यह पाबंदी किसी भी हालत में न्याय संगत नहीं है बड़े-बड़े शोरूम तो रात्रि 10:00 बजे तक खुले और छोटी-छोटी दुकानें 5:00 बजे बंद हो जाएं। उनकी मांग है की बड़ी व छोटी दुकानों में फर्क नहीं किया जाना चाहिए। करोना के चलते इन दुकानों को भी 7:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए।
यूवीएम द्वारा इस संबंध में चड़ीगढ़ के प्रशासक, सलाहकार ,गृह सचिव ,उपायुक्त एवं पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर भी निवेदन किया गया है। कैलाश जैन ने यह भी बताया कि दुकानदारों में काफी रोष है अगर 5:00 बजे तक के समय में बढ़ोतरी कर इसे सात बजे तक नहीं किया गया तो मजबूरन दुकानदारों को सड़कों पर आना पड़ेगा।