भारत सरकार का एक्शन: बड़ी संख्या में YouTube चैनल्स बंद किये, इन Websites पर भी की कार्रवाई
Indian Government Action on YouTube Channels and Websites
अब समय आधुनकिता की ओर बढ़ता चला जा रहा है और आधुनकिता के इस दौर में इंटरनेट की महत्वता काफी ज्यादा और बेहद अहम है| इधर, इंटरनेट जितना उपयोगी बन रहा है उतना ही इसका दुरूपयोग भी किया जा रहा है| दरअसल, किसी काम को लेकर उसे सरल बनाने और जल्दी करने के लिए जहां YouTube और Google पर मदद मिल रही है तो वहीं इसी YouTube और Google पर बहुत कुछ गलत देखने को भी मिल रहा है| जहां अब इसी को देखते हुए भारत सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है| खबर आ रही है कि भारत सरकार ने बड़ी संख्या में YouTube चैनल्स बंद करवा दिए हैं और साथ ही कुछ Websites को भी बंद करने का आदेश दिया है|
करीब 20 YouTube चैनल्स पर कार्रवाई...
भारत सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, खुफिया एजेंसियों और सूचना-प्रसारण मंत्रालय की एक विशेष जांच के बाद YouTube पर 20 चैनलों और 2 वेबसाइटों को बंद करने का आदेश दिया गया है| भारत सरकार की ओर से बताया गया कि इन यूट्यूब चैनलों और वेबसाइटों द्वारा इंटरनेट पर गलत सामग्री डाली जा रही थी| यहां फर्जी और भड़काऊ जानकारी देने का काम किया जा रहा था|
भारत सरकार ने बताया कि इन YouTube चैनलों और वेबसाइटों पर किसानों, CAA, कश्मीर, भारतीय सेना, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों, राम मंदिर, सीडीएस जनरल बिपिन रावत, आदि जैसे गंभीर विषयों पर फर्जी और भड़काऊ सामग्री पोस्ट की जा रही थी| यहां अल्पसंख्यकों को सरकार के खिलाफ भड़काने की कोशिश थी। जहां यही सब देखते हुए यह आशंका जताई गई कि आगामी समय में 5 राज्यों में जो विधानसभा चुनाव होना है इसे लेकर भी यहां गलत सामग्री पोस्ट की जाएगी|