Indian Air Force statement on the investigation of Bipin Rawat Helicopter Accident

बिपिन रावत हेलिकॉप्टर हादसा: परेशान है इंडियन एयरफोर्स.. जांच पर दिया बड़ा बयान

Indian Air Force statement on the investigation of Bipin Rawat Helicopter Accident

Bipin Rawat Helicopter Accident

Bipin Rawat Helicopter Accident : बीते 8 दिसम्बर को तमिलनाडु स्थित कुन्नूर में इंडियन एयरफोर्स के एक हेलिकॉप्टर के हादसे का शिकार हो जाने पर 13 लोगों की जिंदगियां पलभर में मौत के मुंह में समा गईं| इस हेलिकॉप्टर में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के साथ-साथ सैन्य स्टाफ के अन्य 12 लोग मौजूद थे| वहीं, इस हादसे में जिस सैन्य अधिकारी की जान बची है वह ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हैं, जिनका इलाज चल रहा है| वरुण सिंह की हालत गंभीर है| इधर, इसके साथ ही हादसे पर गहन जांच शुरू कर दी गई है| मौके पर जाकर सेना के अधिकारी पूरी छानबीन कर रहे हैं| लेकिन हादसे की जांच पूरी हो पाए या जांच चलती रहे, लोगों न हादसे को लेकर तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी हैं|

दरअसल, इतने बड़े हादसे को लेकर देशभर में हलचल मची हुई है| हादसे के पीछे की वजह सब जानना चाह रहे हैं और इस बीच लोगों से तरह-तरह की चर्चाएं सुनी जा रही हैं| कोई किसी तरह की आशंका व्यक्त कर रहा है तो किसी तरह की| वहीं, सोशल मीडिया पर यह हेलिकॉप्टर हादसा सबसे ज्यादा आशंकाओं के बीच घिर गया है| फिलहाल, अब इन्हीं कई आशंकाओं से परेशान होकर इंडियन एयरफोर्स को एक बयान जारी करना पड़ा है|

जो दिवंगत हैं उन्हीं का ख्याल कर लें .....

इंडियन एयरफोर्स ने आशंकाओं को शांत करने के लिए नसीहत देने का काम किया है| एयरफोर्स ने  कहा कि 8 दिसंबर को दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है। बेकार की अफवाएं या आशंकाएं क्यों फैलाई जा रही हैं| दरअसल, एयरफोर्स ने ट्वीट कर लिखा - ट्राई-सर्विस (तीनों सेनाओं की सम्मिलित) कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है। यह कोर्ट ऑफ इंक्वायरी 8 दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर हादसे के कारणों की जांच करेगी। जांच जल्द पूरी होगी और जो भी तथ्य हैं देश के सामने रखे जाएंगे। तब तक दिवंगत लोगों की व्यक्तिगत गरिमा का ख्याल रखते हुए किसी भी तरह की बेबुनियाद अटकलों, कयासबाजी से बचें|

साजिश की बात ....

बतादें कि, लोग कह रहे हैं कि जिस हेलिकॉप्टर में देश का इतना बड़ा सुरक्षा अधिकारी बैठा हो, उस हेलिकॉप्टर के साथ इस प्रकार हादसा हो जाए| यह कैसे हो गया? बतादें कि, कहीं न कहीं लोग इसे साजिश करार रहे हैं| आपको बतादें कि, हादसे के अब दो ही गवाह हैं एक जिन्दा बचे और जिंदगी और मौत से जूझ रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह और दूसरा ब्लैक बॉक्स| जिसके अंदर लगे रिकॉर्डर में हेलिकॉप्टर की हर गतिविधि मौजूद है| जिसे बरामद कर लिया गया है| बरहाल, हादसे में खराब मौसम की बात भी सामने आ रही है|

यही वह जगह, जहां हुआ हेलिकॉप्टर हादसा ....