पिछले मैचों में Team India को क्यों करना पड़ा हार का सामना, रोहित शर्मा ने बताया

पिछले मैचों में Team India को क्यों करना पड़ा हार का सामना, रोहित शर्मा ने बताया

पिछले मैचों में Team India को क्यों करना पड़ा हार का सामना

पिछले मैचों में Team India को क्यों करना पड़ा हार का सामना, रोहित शर्मा ने बताया

अबूधाबी। भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि टी20 विश्व कप में भारत के कुछ फैसले गलत साबित हुए हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि लंबे समय घर से बाहर रहने से हुई मानसिक थकान के कारण ऐसा होता है। उन्होंने कहा कि अफगानिसतान में हमारा रवैया अलग था। काश कि पहले दो मैचों में भी हम ऐसा खेल पाते, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और लंबे समय से घर से बाहर रहने पर ऐसा होता है। कई बार फैसले गलत हो जाते हैं और पहले दो मैचों में भी यही हुआ।

रोहित ने कहा, "आजकल इतनी क्रिकेट खेली जा रही है। हम भी इतनी क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में जब भी आप मैदान पर उतरते हैं तो सही फैसले लेने होते हैं। आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि मानसिक रूप से आप तरोताजा रहें। यही वजह है कि हम कुछ अच्छे फैसले नहीं ले सकें। बहुत क्रिकेट खेलने पर ऐसी चीजें होती है। कई बार खेल से अलग होकर मानसिक रूप से तरोताजा होना पड़ता है, लेकिन जब आप विश्व कप खेल रहे हैं तो फोकस उसी पर होना चाहिए, आपको पता होना चाहिये कि क्या करना है और क्या नहीं।"

उन्होंने आगे कहा कि शुरुआती दो मैचों में हम अच्छा खेल नहीं सके, लेकिन इसके यह मायने नहीं है कि हम रातोरात खराब खिलाड़ी हो गए। इसके यह मायने नहीं है कि सभी खिलाड़ी और खेल को चलाने वाले बेकार हैं। आप आत्ममंथन करके वापसी करते हैं और हमने यही किया। ऐसे हालात में आपको बेखौफ रहना होता है और बाहर क्या हो रहा है, उस पर ध्यान नहीं देना होता है। हमारी टीम बहुत अच्छी है जो बस दो मैचों में अच्छा नहीं खेल सकी।

अश्विन से मिलता है फायदा

चार साल बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले अश्विन ने अफगानिस्तान के खिलाफ चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिए। रोहित ने कहा कि वह शानदार गेंदबाज हैं और इसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने इतनी क्रिकेट खेली है और बहुत विकेट लिए हैं। उन्हें पता था कि यह उनके लिए चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि वह चार साल बाद सीमित ओवरों का क्रिकेट खेल रहे थे। वह हमेशा विकेट की तलाश में रहते हैं और टीम में उनके जैसा खिलाड़ी होने पर फायदा रहता है। वह अपनी गेंदबाजी को बखूबी समझते हैं और उन्होंने आइपीएल में भी शानदार गेंदबाजी की थी।

रोहित ने कहा, "उम्मीद है कि आगे भी वह हमारे लिए ऐसी ही गेंदबाजी करते रहेंगे। भारत के लिए अभी सेमीफाइनल की डगर मुश्किल है लेकिन भारत पाकिस्तान फाइनल की संभावना के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा कि आप फाइनल की बात कर रहे हैं जिसकी राह हमारे लिए अभी लंबी है। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड मैच में कौन जीतता है और कौन हारता है। हम अभी इतने आगे की नहीं सोच रहे हैं। हमें अगले मैच के बारे में सोचना है और फिर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड मैच हमारे लिए अहम है। फाइनल अभी दूर की कौड़ी है।"