India Guidelines on Corona Omicron

Corona का ओमीक्रॉन संकट: भारत में ये गाइडलाइन जारी, पढ़ें

India Guidelines on Corona Omicron

India Guidelines on Corona Omicron

India Guidelines on Corona Omicron : कोरोना ने अब नया रूप अखित्यार कर लिया है यानि कोरोना का नया वेरिएंट आ गया है| जिसे नाम दिया गया है ओमीक्रॉन (Omicron)| बताया जाता है कि कोरोना के म्यूटेट होने के क्रम में उसका यह म्यूटेशन बेहद खतरनाक और काफी क्षमता वाला है, यानि ओमीक्रॉन कोरोना वायरस ज्यादा खतरा पैदा कर सकता है| यही कारण है कि भारत सरकार अब सतर्क हो गई है और दक्षिण अफ्रीका में पनपे इस ओमीक्रॉन कोरोना वायरस से बचाव के कदम उठा रही है|

ये गाइडलाइन जारी ....

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से Corona का ओमीक्रॉन संकट देखते हुए गाइडलाइन जारी की गई है| जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक ऐसे देश जहां नए कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा ज्यादा है, उन देशों से आने वाले यात्रियों के पास उनकी 72 घटें तक की कोरोना रिपोर्ट होनी चाहिए| इसके साथ ही भारत आने पर एयरपोर्ट पर भी उनकी कोविड-19 की जांच होगी और यह अनिवार्य है| इस जांच से गुजरना ही पड़ेगा| साथ ही जांच रिपोर्ट आने तक कहीं जा नहीं सकेंगे| वहीं इंतजार करना होगा|

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन में बताया गया है कि अगर किसी यात्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो वह कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन और संबंधित ट्रीटमेंट से गुजरेगा| इसके आलावा उसके सैंपल को जीनोम सिकवेंसिंग के लिए भी भेजा जाएगा| वहीं, अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो घर जाकर सात दिन के लिए होम आइसोलेशन में रहना होगा और आठवें दिन फिर से कोरोना की जांच करानी होगी|

बता दें कि केंद्र सरकार ने 12 देशों की लिस्ट तैयार की है, जहां नए वैरिएंट का खतरा अधिक है. इनमें दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल शामिल हैं|