भारत हारा क्या.... पाकिस्तान कुछ भी बोलने लगा, PAK के इस मंत्री का यह बयान 'जहर'
Ind Vs Pak Match in T20 World Cup
Ind Vs Pak Match in T20 World Cup : अब किस्मत कहें यह कहीं चूक..... टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान टीम से हार का सामना करना पड़ा है| टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत को पाकिस्तान से हार मिली है| यानि पाकिस्तान की भारत से मुकाबले में यह ऐतहासिक जीत है और जीत के इसी जश्न में पाकिस्तान बौरा सा गया है और जहरीले बयान देने पर उतारू है|
दरअसल, भारत के खिलाफ जीत से खुश पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख रशीद ने एक बयान जारी किया है| शेख रशीद ने जीत पर धर्म को लेकर बयानबाजी की है। उन्होंने पाकिस्तानी टीम की जीत को इस्लाम की जीत करार दिया है। शेख रशीद ने कहा कि मुझे अफसोस है कि यह पहला हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच है जो मैं कौमी जिम्मेदारियों की वजह से ग्राउंड में नहीं देख सका। लेकिन मैंने तमाम ट्रैफिक को इस्लामाबाद, रावलपिंडी को हिदायत दी है कि रोड पर रखे कंटेनर्स को हटा दिया जाए, ताकि कौम अपने जश्न को तारीखी तरीके से मनाए।
शेख रशीद ने आगे कहा कि पाकिस्तान की टीम को, पाकिस्तान की कौम को मुबारक हो, आज हमारा फाइनल था। हमारा फाइनल आज ही था। शेख रशीद यह भी कह डाला कि दुनिया के मुसलमान पाकिस्तान के साथ थे| यहां तक की भारत के मुसलामानों के जज्बात भी पाकिसातन की टीम के साथ थे| इस्लाम को फतेह मुबारक हो| पाकिस्तान जिंदाबाद....इस्लाम जिंदाबाद!
लिंक पर क्लिक कर वीडियो देखें - https://twitter.com/pakistan_untold/status/1452464842070233089
इमरान खान ने भी जीत की बधाई दी .....
प्रधानमंत्री इमरान खान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम को भारत पर जीत के लिए बधाई दी है। इमरान खान ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तानी टीम और खास तौर पर बाबर आजम, जिन्होंने आगे बढ़कर टीम की अगुआई की, को बधाई। इसके साथ ही शानदार प्रदर्शन करने वाले रिजवान और शाहीन अफरीदी को भी बधाई। देश को आप पर गर्व है।'
बतादें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का यह मैच दुबई में खेला गया| पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी दी| जहां भारत ने अपना पूरा मैच खेलते हुए 151 रन बनाकर पाक टीम को 152 रनों का लक्ष्य दिया| जिसे पाकर पाक टीम ने ऐतहासिक जीत दर्ज कर ली|