कन्नौज के बाद अब लखनऊ में छापेमारी, इत्र कारोबारी के भाई के तीन ठिकानों पर पहुंची IT की टीम
कन्नौज के बाद अब लखनऊ में छापेमारी, इत्र कारोबारी के भाई के तीन ठिकानों पर पहुंची IT की टीम
लखनऊ। इनकम टैक्स विभाग सक्रिय हो चुका है। विभाग की ओर से पिछले कुछ दिनों से ताबड़तोड़ छापामारी की जा रही है। आयकर विभाग ने शुक्रवार को कन्नौज के इत्र कारोबारी याकूब मलिक के भाई मोहसिन मलिक के 45 प्राग नारायण रोड स्थित आवास पर छापा मारा। टीम सुबह आठ बजे अचानक वहां पहुंची और दरवाजा खुलवाकर भीतर दाखिल हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दो गाडिय़ों से आयकर विभाग के अधिकारी आए थे, जिनके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। करीब आठ घंटे तक छापामारी जारी रही। शाम चार बजे विभाग के अधिकारी मकान से बाहर निकले और गाड़ी में बैठ कर चले गए। इस दौरान कोठी के भीतर सुरक्षाकर्मियों को छोड़ दिया गया। मीडिया के सवाल पर अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया। एक अफसर ने कहा कि छापा की कार्रवाई अभी जारी रहेगी। उधर, सूत्रों का कहना है कि टीम को कुछ सफलता नहीं मिली है। टीम ने घर में रखे कुछ दस्तावेज खंगाले हैं। उधर, इनकम टैक्स के छापे की जानकारी पाकर आसपास रहने वाले लोगों में कौतूहल का माहौल था। लोग तरह तरह की चर्चा करते नजर आए। वहीं, इस छापा के बारे में स्थानीय पुलिस कोई जानकारी नहीं दे पाई।
दो अन्य ठिकानों पर भी गई टीमः इनकम टैक्स की टीम एक दूसरे इत्र कारोबारी के दो ठिकानों पर भी पहुंची। जनपथ मार्केट स्थित दुकान पर टीम ने छापा मारा। इसके बाद व्यापारी के अवध विहार योजना स्थित आवास पर पहुंची। छानबीन में पता चला कि व्यापारी ने आवास किराए पर किसी को दे रखा है, जिसके बाद टीम वापस लौट आई। माना जा रहा है कि लखनऊ में आयकर टीम की यह कार्रवाई अभी जारी रहेगी।