आयुष विभाग के निर्देशन में पतंजलि योग समिति द्वारा सूर्य नमस्कार अभ्यास का शुभारंभ
आयुष विभाग के निर्देशन में पतंजलि योग समिति द्वारा सूर्य नमस्कार अभ्यास का शुभारंभ
पंचकूला 2 जनवरी :आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विभिन्न योग संस्थाओं के सहयोग से भारत के 75वे स्वाधीनता दिवस पर आयोजित अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व भर में 75 करोड सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसे1 जनवरी 2022 से 20फरवरी 2022 तक मनाया जाना हैl इसके अंतर्गत प्रतिदिन 13 बार सूर्य नमस्कार का अभ्यास किसी भी 21 दिन किया जाना है l इसके लिए सभी स्कूलों कॉलेजों तथा विभिन्न योग संस्थाओं में रजिस्ट्रेशन कार्य आरंभ किया जा रहा है l
उपरोक्त के अंतर्गत पतंजलि योग समिति पंचकूला द्वारा अपनी समिति के 1000 सदस्यों का पंजीकरण किया गया है जो प्रतिदिन 21 दिन तक 13 बार सूर्य नमस्कार का अभ्यास करेंगे l इसी के अंतर्गत आज शिव मंदिर सेक्टर 9 पंचकूला में इसका अभ्यास कर शुभारंभ किया गयाl
इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के निर्देशानुसार श्री प्रेम आहूजा प्रभारी पतंजलि पंचकूला मंडल ने सभी योग शिक्षकों साधकों से आग्रह किया कि वह अपने नजदीकी स्कूल कॉलेज में संपर्क स्थापित कर पंजीकरण क्रिया में सहयोग दें तथा सूर्य नमस्कार का अभ्यास भी करवाएं l सूर्य नमस्कार के अभ्यास के बारे यदि किसी कंपनी या संस्था से मांग आती है वहां भी सहयोग देंl
इसके अतिरिक्त आज पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान का स्थापना दिवस भी मनाया जिसके अंतर्गत बच्चों महिलाओं तथा पुरुषों में प्रतियोगिता आयोजित की गई और उन्हें पारितोषिक भी किया गयाl अंत में हवन यज्ञ भी किया गया जिसमें समाज कल्याण के लिए खुशहाल जीवन तथा राष्ट्र की तरक्की के लिए कामना की गईl
श्री मुकेश अग्रवाल मीडिया प्रभारी पतंजलि ने बताया कि आज के इस प्रोग्राम में पतंजलि योग समिति के पदाधिकारियों में श्री विनोद बजाज,सत्यपाल सिंह, सत्यवीर सिंह,अश्वनी शर्मा तथा विशेष कार्यकर्ता ईश्वर,लोकेश, नितिन, हरजीत कौर,सुमन गुगलानी,सुदेश व अतिरिक्त साधको ने भाग लियाl