नगर निगम चुनाव के मद्देनजर "चंडीगढ़ सीए मीट" में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से रूबरू हुए

नगर निगम चुनाव के मद्देनजर "चंडीगढ़ सीए मीट" में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से रूबरू हुए

नगर निगम चुनाव के मद्देनजर चंडीगढ़ सीए मीट में  चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से रूबरू हुए

नगर निगम चुनाव के मद्देनजर "चंडीगढ़ सीए मीट" में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से रूबरू हुए

अर्थ प्रकाश संवाददाता 
 चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप ) की ओर से शुक्रवार को शहर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए एक विशेष बैठक करवाई गई जिसमें आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ सांसद सुशील गुप्ता भी मौजूद थे। वहीं आप चंडीगढ़ के अध्यक्ष प्रेम गर्ग,वार्ड नंबर-6 से प्रत्याशी नितिका तथा सीएम साहिल मक्कड़ भी मंच पर मौजूद थे। "चंडीगढ़ सीए मीट थीम" पर आधारित इस कार्यक्रम में सांसद एनडी गुप्ता ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को पेश आ रही परेशानियां सुनी और उनके सुझाव भी लिए। उन्होंने वादा किया कि उनके सुझावों को "आप" अपने  मेनिफेस्टो में शामिल करेगी और नगर निगम चुनाव जीतने के बाद उन्हें लागू करेगी। सांसद गुप्ता ने आगे कहा कि हमने जातिवाद से ऊपर उठकर विकास काम किया है और राजनीति की दशा और दिशा बदली है। हमने दिल्ली में भ्रष्टाचार पर रोक लगाई और भ्रष्टाचारियों के जेब में जाने वाले पैसे  को जनता के हित  के विकास कार्यों  में  लगाया ।

सांसद गुप्ता ने आगे कहा कि हमने इज आफ डूइंग बिजनेस में लंबी छलांग लगाई है। उन्होंने बताया कि कैसे आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जीएसटी और सेल एंड टैक्स प्रणाली में पेश आ रही दिक्कतों को दूर किया है जिसके अच्छे परिणाम आज दिल्ली में देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि हमारे सरल नियमों और शर्तों ने न केवल व्यापारियों को बल्कि स्टार्टअप को भी व्यापार के नए आयाम दिए हैं। उन्होंने कहा कि निगम चुनावों में जीत हासिल करने के बाद चंडीगढ़ में भी व्यापारियों को दिल्ली की तर्ज पर सुविधाएं दी जाएंगी।

इस मौके पर बोलते हुए सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली वीआईपी कल्चर को खत्म कर देश की राजनीति की दशा को दिशा को बदला है। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों के पास आतंकवाद और  धर्म जैसे मुद्दों के  सिवा कभी कोई मुद्दा नहीं रहा है। लेकिन दिल्ली में आप की सरकार बनने के बाद सिर्फ विकास की राजनीति की शुरुआत हुई है। बच्चों को शिक्षा के साथ लोगों को किफायती दरों पर बिजली और साफ पानी और पार्किंग की समस्या समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई है। उन्होने कहा कि हमारा मकसद राजनीति करना नहीं बल्कि व्यवस्था को बदलना है। जिसकी शुरुआत दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद हुई है।

उन्होंने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि समूचे भारत में अरविंद केजरीवाल की सरकार ऐसी सरकार है जो प्रॉफिट में है क्योंकि सरकार बनने से पहले दिल्ली का बजट 24 हजार करोड़ था जोकि अब 65 हजार करोड़ का हो गया है। भाजपा को घेरते हुए उन्होंने कहा कि एमसीडी में भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन इस बार दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनावों में भाजपा की हार तय है।