In the robbery case, the accused fired at the Home Guard volunteer. Wounded. Trap was set by police in Sector 29

लूट के मामले में आरोपी ने होमगार्ड वालंटियर पर दागी गोली। जख्मी। पुलिस द्वारा सेक्टर 29 में लगाया गया था ट्रैप

लूट के मामले में आरोपी ने होमगार्ड वालंटियर पर दागी गोली। जख्मी। पुलिस द्वारा सेक्टर 29 में लगाया गया था ट्रैप

In the robbery case, the accused fired at the Home Guard volunteer. Wounded. Trap was set by police

accused fired at the Home Guard volunteer: चंडीगढ़ (रंजीत शम्मी )। मंगलवार को देर शाम लूट के मामले में फरार आरोपी ने ट्रैप लगाकर खड़ी पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके चलते अचानक आगे आने से होमगार्ड वालंटियर के पेट में गोली लगी। खून से लथपथ होमगार्ड वालंटियर जख्मी हो गया। जिसकी पहचान सेक्टर 28 के रहने वाले 37 वर्षीय प्रकाश नेगी के रूप में हुई है । जानकारी के मुताबिक थाना इंडस्ट्रीएल एरिया पुलिस को मंगलवार देर शाम सूचना मिली की बीते दिन एक महिला से गन पॉइंट पर लूट के मामले में आरोपी एरिया में सक्रिय हैं  पुलिस ने मामले की सूचना पाते ही सेक्टर 29 के पास नाका लगा लिया था। जिस दौरान आरोपी ने होमगार्ड वालंटियर के आगे आने पर गोली चला दी। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस खून से लथपथ होमगार्ड वालंटियर को इलाज के लिए सेक्टर 32 के हवाले पहुचाया। उसका इलाज चल रहा है। मामले की सूचना पाते ही शहर के डीजीपी प्रवीर रंजन और एसएसपी कुलदीप सिंह चहल सेक्टर 32 अस्पताल में पहुंचे और जख्मी हुए होमगार्ड वालंटियर का हालचाल जाना। एसएसपी ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी है। और आरोपी को जल्द काबू कर लिया जाएगा

क्या था मामला: बीते दिन थाना इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र एरिया के अंतर्गत देखने को मिला है। यहां शातिर आरोपी लुटेरा एलॉते माल से काम कर घर लौट रही महिला से गन पॉइंट पर उसके गले में पहनी सोने की चेन और सोने और सिल्वर की दो अंगूठी लेकर फरार हो गया था। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए अज्ञात आरोपी लुटेरे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी।  सेक्टर 28 की रहने वाली पीड़िता महिला अपराजिता ने पुलिस को बताया कि वह पीछे से हिमाचल प्रदेश डलहौजी की रहने वाली है। और एलांते माल में जॉब करती है। हर रोज की तरह वह बीते शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे अपने ऑफिस से अपने घर सेक्टर 28 स्थित निकली थी। जब पीड़िता महिला वेरका प्लांट से आम के बगीचे के कच्चे रास्ते गुजरकर मेन रोड पहुंची सेक्टर 28 की तरफ से जा रही थी  जिस दौरान अचानक से एक शातिर पीछे से आया। और पीड़िता महिला का रास्ता रोककर गन पॉइंट पर पीड़िता के गले में पहनी सोने की चेन और हाथ में पहनी दो अंगूठियां उतरवाकर ले गया। जिसके चलते हड़कंप मच गया। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए थे। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते  अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।