हरियाणा में पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता, एक लाख का इनामी मोस्टवांटेड चढ़ा एसटीएफ के हत्थे
हरियाणा में पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता, एक लाख का इनामी मोस्टवांटेड चढ़ा एसटीएफ के हत्थे
सोनीपत : हरियाणा में सोनीपत एसटीएफ () के हाथ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर एक लाख का इनाम भी रखा गया था. अब आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर भी लिया जाएगा. आरोपी 2013 से यह काम कर रहा था.
पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी रॉबिन पिछले काफी महीनों से भूमिगत था. वह गोहाना क्षेत्र से गांव शामडी का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी ने पेपर लीक करवाने के लिए हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, और महाराष्ट्र में भी कंप्यूटर लैब बना रखी थी. इनकी मदद से वह तुरंत पेपर लीक और उन्हें सॉल्व करवाने का काम करता था.
एसटीएफ के डीएसपी महेश ने बताया कि आरोपी के और भी अन्य कई साथी हैं, जिनके नाम पूछताछ में सामने आए हैं. आरोपी रॉबिन पेपर करवाने के बदले में 2 से 10 लाख रुपये तक वसूल करता था.
अभी तक की जांच में पता चला है कि इस गैंग में ऐसे तकनीकी विशेषज्ञ थे, जो चुटकियों में कंप्यूटर हैक कर पेपर चुरा लेते थे. यह गैंग पिछले कुछ वर्षों से विभिन्न नौकरियों व प्रतियोगी परीक्षाओं में हजारों उम्मीदवारों को पास करा चुका है. पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.