थाना सदर अम्बाला क्षेत्र में हुई लूट व हत्या का प्रयास के मामले मेे पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए साजिशकर्ता को किया गिरफ्तार
थाना सदर अम्बाला क्षेत्र में हुई लूट व हत्या का प्रयास के मामले मेे पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते ह
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अनराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना सदर अम्बाला क्षेत्र गावँ सिंघावाला धर्म काँटा के पास हुई लूट के मामले में गत दिवस थाना सदर अम्बाला पुलिस ने उप-निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी नरेन्द्र कुमार निवासी गावँ मुलाना थाना मुलाना को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री महिन्द्र सिहँ निवासी सरस्वती नगर अम्बाला शहर ने गत दिवस 17 दिसम्बर 2021 को थाना सदर अम्बाला में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 17 दिसम्बर 2021 की सांय आरोपी अकिंत व 10/15 अन्य ने मिलकर गावँ सिंघावाला धर्म काँटा के पास उस पर डण्डों, लोहे की राॅड से हमला कर हत्या का प्रयास करते हुए एक बड़ी रकम लूट कर ले गए। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरन्त कार्यवाही करते हुए छापेमारी की और आरोपी नरेन्द्र कुमार निवासी गावँ मुलाना थाना मुलाना को गिरफ्तार किया।