Modi, Yogi and Shah will give edge to election campaign in Uttarakhand

उत्तराखंड में मोदी, योगी और शाह देंगे चुनाव प्रचार को धार, देखें और कौन-कौन स्टार प्रचारक दिखायेंगे कमाल

modi-yogi-&-Shah

Modi, Yogi and Shah will give edge to election campaign in Uttarakhand

देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। निर्वाचन आयोग ने छूट दी तो आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार को धार देते नजर आएंगे।
    निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप भाजपा ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। आयोग ने राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या 30 नियत की है, पूर्व में यह संख्या 40 हुआ करती थी। पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, प्रल्हाद जोशी, जनरल वीके सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम शामिल हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत व तीरथ सिंह रावत भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश सह चुनाव प्रभारी सरदार आरपी सिंह व लाकेट चटर्जी, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, सांसद अजय टम्टा व माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी व नरेश बंसल, सांसद मनोज तिवारी, नायब सिंह सैनी, प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और पूर्व सांसद बलराज पासी भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं।

उधर, पार्टी की नजर 31 जनवरी को होने वाली केंद्रीय निर्वाचन आयोग की बैठक पर टिकी है, जिसमें आयोग कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा करेगा। ऐसे में यदि आयोग ने रैली, सभा आदि की छूट दी तो आने वाले दिनों में भाजपा के ये स्टार प्रचारक उत्तराखंड में जनता का रिझाते दिखेंगे।