गिल्को वैली में चोरों ने मचाया आंतक, डिपार्टमेंटल स्टोर के ताले तोड़ घी और ड्राईफ्रूट ले उड़े
गिल्को वैली में चोरों ने मचाया आंतक, डिपार्टमेंटल स्टोर के ताले तोड़ घी और ड्राईफ्रूट ले उड़े
मोहाली। खरड़ केसेक्टर-115 स्थित गिल्को वैली में एक डिपार्टमेंटल स्टोर को चोरों ने निशाना बनाया। चोर स्टोर से देसी घी, ड्राइफ्रूट, हार्लिक्स, परफ्यूम, चाकलेट, साबुन, चावल समेत अस्सी हजार का सामान ले गए हैं। इसके अलावा करीब पच्चीस हजार की बिजली की तारे भी ले जाने में भी वह कामयाब रहे हैं। स्टोर के मालिक ने वरिंदर पाल सिंह ने इस संबंधी थाना सिटी खरड में शिकायत दे दी है। सेक्टर-115 गिल्को वैली स्थित सिदधू डिपार्टमेंट स्टोर के मालिक वरिंदर पाल सिंह ने बताया कि यह घटना वीरवार रात साढ़े ग्यारह बजे के बाद की है। उन्हें वारदात का पता शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे लगा, जब स्टोर खोलने के लिए वह पहुंचे। इस दौरान स्टोर का ताला टूटा हुआ था। साथ ही स्टोर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। साथ ही काफी सामान गायब था। उन्होंने बताया कि चोरों ने टॉप क्वालिटी का सामान चुराया है। जबकि लोकल कंपनियों के सामान को हाथ तक नहीं लगाया। चोरी काफी रणनीति के साथ की गई है। दुकान मालिक का कहना है कि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर किसने इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित स्टोर मालिक कहना है कि उन्होंने सिटी थाना खरड़ में शिकायत दी है। इसके अलावा जो सामान उनका चोरी हुआ है, उसकी सूची बनकार पुलिस को सौंपी है। उम्मीद है कि जल्दी ही पुलिस कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।