लखनऊ में BJP की अहम बैठक आज, तय हो सकते हैं कैंडिडेट; बसपा और कांग्रेस भी जल्द जारी करेंगी लिस्ट

लखनऊ में BJP की अहम बैठक आज, तय हो सकते हैं कैंडिडेट; बसपा और कांग्रेस भी जल्द जारी करेंगी लिस्ट

लखनऊ में BJP की अहम बैठक आज

लखनऊ में BJP की अहम बैठक आज, तय हो सकते हैं कैंडिडेट; बसपा और कांग्रेस भी जल्द जारी करेंगी लिस्ट

लखनऊ: चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद भाजपा में उम्मीदवारों के चयन और उनके नाम तय करने का सिलसिला भी तेज हो गया है. 24 सदस्यीय चुनाव समिति की अहम बैठक सोमवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में होगी. इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाती है और पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों पर फैसला होने की संभावना है.

सूत्रों का कहना है कि यह बैठक शाम 4 बजे से बुलाई गई है। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महासचिव संगठन सुनील बंसल के साथ ही संजीव बालियान, राजवीर सिंह, विनोद सोनकर भी शामिल हैं. ब्रजेश पाठक, बेबी रानी मौर्य, अरुण सिंह, रमापति राम त्रिपाठी, वाई सत्य कुमार, सुनील ओज, संजीव चौरसिया प्रमुख रूप से शामिल होंगे।