BREAKING
हरियाणा में CIA इंचार्ज इंस्पेक्टर सस्पेंड; 37 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एक्शन, SP ने FIR भी दर्ज करवाई, मर्डर का है पूरा मामला 60 साल की उम्र में बीजेपी नेता की शादी हो रही; पार्टी में ही मिल गई दुल्हनिया, अब तक खुद को कुवांरा रखा, अब दूल्हा बनने का फैसला आप सरकार डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलते हुए सामाजिक न्याय व समानता के प्रति वचनबद्ध: बरिंदर कुमार गोयल PM मोदी ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स से फोन पर की बात; दो महीने के भीतर एलन मस्क से दूसरी बार बातचीत, दोनों में क्या चर्चा हुई? मजे-मजे में मौत, वीडियो खौफनाक है; ऋषिकेश में राफ्टिंग करने वाले हो जाएं सावधान, यह हादसा देख दहल जाएगा कलेजा, जरा देखिए

विद्या बालन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है इलियाना डिक्रूज

film

 

Vidya Balan : बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज आने वाली डार्क कॉमेडी फिल्म में विद्या बालन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित है।

इलियाना डिक्रूज अपनी आने वाली फिल्म में विद्या बालन, प्रतीक गांधी और सेंधिल राममूर्ति के साथ काम करती नजर आयेंगी। इलियाना और विद्या पहली बार फिल्म में एक साथ दिखायी देंगी। फिल्म का निर्देशन एड फिल्ममेकर शीर्षा गुहा ठाकुरता कर रही हैं।

इलियाना ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए साझा करते हुए लिखा, “इसकी घोषणा करने का लम्बे समय से इंतजार था। इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं, जिसमें विद्या बालन, प्रतीक गांधी और सेंधिल राममूर्ति जैसे कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।

इस बात की खुशी भी है कि शीर्षा के निर्देशन में काम कर रही हूं, जिन्हें पता है कि उन्हें क्या चाहिए और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाऊंगी। फिल्म का निर्माताओं एप्लॉज एंटरटेनमेंट और इलिप्सिस एंटरटेनमेंट की तारीफ भी करना चाहूंगी, जिन्होंने इश तरह की कास्टिंग की है। यह एक वास्तविक और गर्मजोशी से भरी फिल्म है, जिससे लोग जुड़ाव महसूस करेंगे। ”

विद्या बालन फिल्म में काव्या का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने फिल्म के बारे में बताया कि यह एक ड्रामा कॉमेडी है, जिसमें रिश्तों की आधुनिकता पर कहानी कही जा रही है। यह आपकी या किसी और की कहानी हो सकती है।