खरड़ में प्रॉपर्टी निवेश करने जा रहे हैं तो हो जाए सावधान

खरड़ में प्रॉपर्टी निवेश करने जा रहे हैं तो हो जाए सावधान

खरड़ में प्रॉपर्टी निवेश करने जा रहे हैं तो हो जाए सावधान

खरड़ में प्रॉपर्टी निवेश करने जा रहे हैं तो हो जाए सावधान

नगर काउंसिल के दफ्तर जाकर चैक करे कि प्रॉपर्टी या प्लॉट मंजूर या नहीं  

मोहाली। सीएम सिटी खरड़ में यदि आप प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना बना रहे है तो जरा सी भी चूक से आपको नुकसान हो सकता है। क्योंकि इलाके में कई कालोनियां गैर कानूनी तरीके से काटी गई है।  ऐसे में लोगों को नुकसान न हो तो यह  हिदायत नगर काउंसिल खरड़ की ओर से लोगों को दी गई है। साथ ही  लोगों से अपील की है कि कोई प्लॉट या प्रॉपर्टी खरीदने से पहले नगर काउंसिल के दफ्तर में जाकर संबंधित प्रॉपर्टी के दस्तावेजों की पड़ताल कर लें कि यह अप्रूव्ड है भी या नहीं। ऐसा नहीं करने पर आपको बाद में पछताना पड़ सकता है।
जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में प्रॉपर्टी का कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया था। फरवरी से जैसे ही सभी काम दोबारा शुरू हुए, इसके बाद से खरड़ एरिया में कई कॉलोनियां कट रही हैं। साथ ही यहां पैसा लगाने के लिए लोगों को कई तरह के ऑफर तक दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं जिस एरिया में एक ईंट तक नहीं लगा सकते, वहां पर बिल्डरों की ओर से कालोनियां और शोरूम काट दिए गए हैं। इतना ही नहीं रातोंरात सड़कें और सीवरेज तक डाले जा रहे हैं। कुछ समय पहले गमाडा ने अपने अधीन आने वाले इलाके में इस तरह के निर्माण का पता लगने के बाद कार्रवाई की थी और डेढ़ सौ से अधिक अवैध तरीके से बन रहे निर्माणाधीन मकान और शोरूम गिराए थे। इतना ही नहीं गमाडा की तरफ से कुछ एरिया की रजिस्ट्री रोकने के लिए राजस्व विभाग को भी पत्र लिखा गया था। वहीं, अब नगर काउंसिल खरड़ ने भी इस दिशा में कदम बढ़ाया है। इसके तहत नगर काउंसिल की ओर से सभी सार्वजनिक स्थानों पर इस संबंधी होर्डिंग लगा दिए गए हैं और लोगों को कहा गया है कि वह नगर काउंसिल दफ्तर पहुंचकर कॉलोनी के बारे में अच्छी तरह से पड़ताल कर लें। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाए।