राम तलाई का खर्चा सार्वजनिक नहीं किया तो देंगे संकेतिक धरना

राम तलाई का खर्चा सार्वजनिक नहीं किया तो देंगे संकेतिक धरना

राम तलाई का खर्चा सार्वजनिक नहीं किया तो देंगे संकेतिक धरना

राम तलाई का खर्चा सार्वजनिक नहीं किया तो देंगे संकेतिक धरना

जैक प्रतिनिधियों ने बैठक में कांग्रेस नेताओं को घेरने की बनाई रणनीति

डेराबस्सी। डेराबस्सी में राम तलाई निर्माण को लेकर हुए कथित फर्जीवाड़े को बेनकाब करने में जुटे जैक रैजीडैंटस वैलफेयर एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि अगर एक सप्ताह के भीतर इस प्रोजैक्ट की आमदन व खर्चों का हिसाब सार्वजनिक नहीं किया गया तो राम तलाई के आगे गांधीवादी तरीके से संकेतिक धरना देकर शहर वासियों को सत्तारूढ़ कांग्रेस नेताओं की कार्यप्रणाली के बारे में बताया जाएगा। 
मामले में दिलचस्प बात यह है कि नगर परिषद आमदन व खर्च का हिसाब देने को तैयार नहीं है और जैक भी पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गरमा सकता है।
जैक रैजीडैंटस वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुखदेव चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में एचएस चीमा, पी अवस्थी, रवि शर्मा, रमन खोसला, अमित चौहान, रूपलाल तथा विजय सेठी समेत कई लोगों ने भाग लिया। जैक प्रधान सुखदेव चौधरी ने कहा कि इस बारे में आरटीआई से जानकारी मांगने के बावजूद नगर परिषद द्वारा जानकारी नहीं दी जा रही है।
चौधरी ने दावा किया कि धर्म के नाम पर हुए इस फर्जीवाड़े को लेकर जैक द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद कांग्रेस के हलका इंचार्ज की टीम द्वारा पुरानी तारीखों में बिल इक्कठे किए जा रहे हैं। क्योंकि लाखों का यह गोलमाल केवल हवा-हवाई दावों के बीच हुआ है।
सुखदेव चौधरी ने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर नगर परिषद द्वारा सार्वजनिक मंच के माध्यम से राम तलाई के आमदन व खर्चों का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं किया गया तो जैक की टीम द्वारा गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्वक राम नाम का जाप करते हुए राम तलाई के आगे संकेतिक धरना देकर अगली रणनीति का ऐलान किया जाएगा।