पानीपत नहर में मिले शव की हुई शिनाख्त, परिजनों ने पत्नी पर प्रेमी संग मिल हत्या के लगाए आरोप।
BREAKING
छत्तीसगढ़ में ITBP के 2 जवान शहीद, 2 घायल; नक्सलियों के IED ब्लास्ट में जान गई, जंगल में सर्च ऑपरेशन से लौट रहे थे हरियाणा में अंबाला से इन अधिकारियों की होगी छुट्टी; कैबिनेट मंत्री अनिल विज का ऐलान, 'गब्बर' की गरज से अफसरों में हलचल मची ''या तो राव नरबीर मंत्री रहेगा या फिर आप लोग..''; हरियाणा में मंत्री राव नरबीर की अधिकारियों को चेतावनी, कहा- मुझसे बुरा कोई नहीं होगा हरियाणा में बच्चों से भरी बस खाई में गिरी; पंचकूला में मोरनी के पास हादसा, स्पीड में बैलेंस बिगड़ा, कई बच्चे घायल, ड्राइवर गंभीर हरियाणा में किस मंत्री को कौन-सा विभाग; अनिल विज के पास 'गृह' न लौटने की चर्चा, इन मंत्रियों को ये विभाग संभव, CM दिल्ली में

पानीपत नहर में मिले शव की हुई शिनाख्त, परिजनों ने पत्नी पर प्रेमी संग मिल हत्या के लगाए आरोप।

पानीपत नहर में मिले शव की हुई शिनाख्त

पानीपत नहर में मिले शव की हुई शिनाख्त, परिजनों ने पत्नी पर प्रेमी संग मिल हत्या के लगाए आरोप।

पानीपत ।(मदन बरेजा)
पानीपत हांसी बुटाना नहर में मिले शव की हुई शिनाख्त।मृतक की पहचान गाँव फफड़ाना निवासी जोगिंदर के रूप में हुई ।परिजनों का आरोप पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी हत्या।सालवन थाना पुलिस ने मामले में किया था गुमशुदगी का मामला दर्ज।पानीपत के सामान्य अस्पताल में करवाया जा रहा पोस्टमार्टम।पुलिस का कहना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा। 14 दिसंबर को जोगिंदर फफड़ाना से हुआ था लापता।

बीती 14 दिसम्बर को कवि  गांव के पास हांसी बुटाना नहर में मिले शव की शिनाख्त हो गई है...पोस्टर्माटम करवाने पानीपत सिविल अस्पताल मे पहुंचे परिजनों ने बताया मृतक का नाम जोगिंदर था जो करनाल जिले के फफड़ाना गांव का रहने वाला था...परिजनों ने मृतक की पत्नी समेत उसके प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने के आरोप लगाए है...वही परिजनों ने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आरोप लगाए है...

वही सालवान चौकी से पोस्टमार्टम करवाने पानीपत सिविल अस्पताल में पहुंचे जांच अधिकारी संजय ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो पाया जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा... हालांकि जांच अधिकारी ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लेकर शक के आधार पर पूछताछ जरूर की है जिसका साफ तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा...