Punjab DGP Change: सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय हटे, जानिए किस IPS अफसर के हाथ अब पंजाब डीजीपी की कमान
IPS Viresh Kumar Bhawra New DGP Punjab
Punjab DGP Change: पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा चूक का मामला इस समय बहुत ज्यादा गरमाया हुआ है| वहीं, इस बीच पंजाब से अब एक बड़ी खबर है| पंजाब के डीजीपी अब सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय नहीं बल्कि IPS वीरेश कुमार भावरा (IPS Viresh Kumar Bhawra) होंगे| दरअसल, UPSC ने पंजाब सरकार को राज्य के फ्रेश डीजीपी के लिए तीन आईपीएस अफसरों के नामों का पैनल भेजा था| जहां इन नामों पर विचार करके IPS वीरेश कुमार भावरा को पंजाब के नए DGP के लिए फाइनल किया गया|
हाल ही के दिनों में तीन बार बदले पंजाब डीजीपी के चेहरे, अब IPS वीरेश चौथे डीजीपी...
बतादें कि, कैप्टन अमरिंदर सिंह के हटने के बाद जब पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बने तो उस वक्त आईपीएस दिनकर गुप्ता पंजाब के डीजीपी होते थे| लेकिन बाद में पंजाब सरकार की तरफ से 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी इकबाल प्रीत सहोता (Iqbal Preet Sahota) को पंजाब के डीजीपी की जिम्मेदारी दे दी गई| लेकिन इकबाल प्रीत सहोता पर नवजोत सिद्धू की खींचतान के बाद पंजाब पुलिस की कमान 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय (Sidharth Chattopadhyaya) के हाथों में दे दी गई|
सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के पास DGP पद अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर था ....
बतादें कि, 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय पंजाब DGP पद अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर संभाल रहे थे| बतादें कि, 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी इकबाल प्रीत सहोता (Iqbal Preet Sahota) के पास भी DGP का पद अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर था|