Punjab में बदलाव: DGP को बदल दिया गया, अब इस IPS अफसर के हाथ Punjab Police की कमान
IPS Sidharth Chattopadhyaya New DGP of Punjab
कैप्टन अमरिंदर सिंह के हटने के बाद जबसे पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी बने हैं, राज्य के विभिन्न विभागों में अफसरों की जगह खूब बदली जा रही है| किसी अफसर को उसके वर्तमान कार्यभार से मुक्त कर बड़े स्तर का कार्यभार संभालने को दिया जा रहा है तो किसी अफसर को उसके वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ बड़ा कार्यभार सौंपा जा रहा है| बरहाल, ऐसी ही एक खबर पंजाब से फिर है| पंजाब में अब अचानक से DGP को बदल दिया गया है| 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी इकबाल प्रीत सहोता (Iqbal Preet Sahota) की जगह पंजाब में अब पुलिस की कमान सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय (Sidharth Chattopadhyaya) के हाथों में होगी| बतादें कि, सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय पंजाब कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं|
सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के पास DGP पद अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर ....
बतादें कि, 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय जो कार्यभार अबतक संभाल रहे थे वो संभालते रहेंगे| चट्टोपाध्याय को पंजाब का DGP पद अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर मिला है| वहीं, 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी इकबाल प्रीत सहोता (Iqbal Preet Sahota) के पास भी DGP का पद अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर था| हाल ही में आईपीएस दिनकर गुप्ता के छुट्टी पर जाने के बाद इकबाल प्रीत सहोता को DGP पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था|
सिद्धू नहीं चाहते थे इकबाल प्रीत सहोता के पास DGP पद रहे ...
माना जा रहा है कि, इकबाल प्रीत सहोता को सिद्धू के दबाब में बदला गया है| सिद्धू को इकबाल प्रीत सहोता के पास DGP पद रहने की आपत्ति थी| सिद्धू लगातार यह चाह रहे थे कि इस पद पर बदलाव हो और आखिरकार सिद्धू को सफलता मिल गई| जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय के साथ सिद्धू के अच्छे रिश्ते हैं|