IAF Group Captain Varun Singh Death
BREAKING
पंजाब में IAS अफसरों के तबादले; सरकार ने इस जिले के DC को हटाया, यहां देखिए किस अफसर को अब क्या चार्ज, ये पूरी लिस्ट महाकुंभ के सफाई कर्मियों के लिए बड़ा ऐलान; काम से खुश सरकार देगी इतना बोनस, मुख्यमंत्री योगी ने मानदेय बढ़ाने का तोहफा भी दिया हरियाणा सीएम नायब सैनी दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिले; बोले- बुलावा आया था, निकाय चुनाव पर फीडबैक लिया, मैंने कांग्रेस का हाल बताया 'कुछ कमी रह गई हो तो क्षमा करिएगा, क्षमाप्रार्थी हूं'; महाकुंभ पर PM Narendra Modi ने लिखा ब्लॉग, बोले- ये एकता का महायज्ञ था सोनीपत में पुलिस एनकाउंटर; 1 बदमाश को गोली लगी; 3 काबू किए गए, घेराबंदी के बाद बदमाशों ने फायरिंग की, रंगदारी-लूटपाट के आरोपी

दुआएं न आईं काम: नहीं रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में अकेले जिंदा बचे थे

IAF Group Captain Varun Singh Death

IAF Group Captain Varun Singh Death

IAF Group Captain Varun Singh Death : तमिलनाडु के कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुए भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (शौर्य चक्र से थे सम्मानित) का भी अब निधन हो गया है। भारतीय वायुसेना ने खुद इसकी जानकारी दी है। बतादें कि, हेलिकॉप्टर हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही अकेले जिन्दा बचे थे| बेंगलुरु में कमांड अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वरुण की हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी और वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे| वरुण का परिवार सहित पूरा देश उनके दुआएं कर रहा था लेकिन दुआएं काम न आईं और खबर आ गई कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह भी अब इस दुनिया में नहीं रहे|

बतादें कि, वरुण सिंह शादीशुदा थे, उनकी एक छोटी बेटी और एक बेटा है|  कैप्टन वरुण सिंह के पिता कर्नल रिटायर हैं और उनका छोटा भाई नेवी में अफसर है| ध्यान रहे कि, कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में अब कुल 14 लोगों का निधन हो चुका है| 13 लोगों के निधन की खबर तो हादसे के दिन ही आ गई थी| इस कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में देश ने अपने पहले चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत को भी खो दिया है| 

पीएम मोदी ने जताया शोक ....

इधर, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया है| पीएम ने ट्वीट कर कहा कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने देश की रक्षा पूरे वीरता के साथ की| उनकी सेवा पर गर्व है| मैं उनके निधन पर दुख व्यक्त करता हूं। उनकी देश सेवा को कभी भूला नहीं जा सकता है। वरुण के परिवार तथा मित्रों के लिए मेरी संवेदनाएं। शांति।

वायुसेना ने जताया दुःख ....

वायुसेना ने भी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर दुःख जताया है| वायुसेना ने कहा कि भारतीय वायुसेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर गहरा दुख हुआ है, भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है।