खुद दो कमरे के मकान में रहती हूं इसलिए लोगों की हर जरूरत को समझ सकती हूं- सुशीला पाठक
खुद दो कमरे के मकान में रहती हूं इसलिए लोगों की हर जरूरत को समझ सकती हूं- सुशीला पाठक
वार्ड-10 से आजाद उम्मीदवार सुशीला पाठक ने सेक्टर-29 बी में डाेर टू डाेर प्रचार किया
चंडीगढ़।
वार्ड नंबर-10(सेक्टर-27-28-29) से आजाद उम्मीदवार सुशीला पाठक ने रविवार को सेक्टर-29 बी में अपना चुनाव प्रचार किया। डोर टू डोर प्रचार के दौरान सुशीला पाठक ने वार्ड वासियों से उन्हें बतौर आजाद उम्मीदवार के तौर पर वोट देने की अपील की। सुशीला पाठक ने कहा वह खुद दो कमरे के मकान में रहती हैं, इसलिए लोगों की हर जरूरत, सुख और दुख को समझ सकती हैं। कोठियों में रहने और महंगी गाड़ियों में घूमने वाले नेता लोगों से सिर्फ झूठे वादे और कभी पूरे न होने वाले सपने दिखा सकते हैं।
उन्होंने कहा बीते 20 सालों में वार्ड नंबर-10 की दशा बद से बदतर हो गई है। विकास के नाम पर नेताओं ने बड़े-बड़े जुमले दिए हैं। लोगों पर तरह-तरह के टैक्स लगाकर उनका आर्थिक शोषण किया है। युवाओं को रोजगार देने की बात कहकर उन्हें दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए रेहड़ी-फड़ी लगाने पर मजबूर किया है। आम जनता का पैसा जो टैक्स के रूप में जमा होता है, उन पैसों काे फंड के तौर पर इस्तेमाल कर घोटाले किए हैं।
डोर टू डोर प्रचार के दौरान सेक्टर-29 बी के निवासियों, व्यापारियाें, सरकारी कर्मचारियों और बुजुर्गों ने आजाद उम्मीदवार सुशीला पाठक को इस बार अपना चेहरा बनाने का समर्थन दिया। वार्ड वासियों ने कहा हर बार अलग-अलग राजनीतिक दल के नेता नगर निगम चुनाव में उनकी सुध लेने पहुंच जाते हैं, लेकिन आज तक किसी भी राजनीतिक दल ने उन्हें मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं कराई। लोगों ने कहा उनकी जरूरत, तकलीफों, विकास और भविष्य के बारे में उनके बीच से उठने वाला ही एक उम्मीदवार समझ सकता है, जोकि आजाद उम्मीदवार सुशीला पाठक हैं।