दहेज के लिए पति ने पत्नी की ली जान, केस हुआ दर्ज

दहेज के लिए पति ने पत्नी की ली जान, केस हुआ दर्ज

दहेज के लिए पति ने पत्नी ने की जान

दहेज के लिए पति ने पत्नी की ली जान, केस हुआ दर्ज

मोहाली। फेज-1 थाना पुलिस के एरिया में दहेज के लालत में पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।। परिजनों ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी है। । थाना फेज-1 पुलिस ने इस मामले में पति खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने की धाराओं तहत केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुड्डू निवासी वाल्मीकि कालोनी, फेज-6 के रूप में हुई है, जो मूलरूप से यूपी के जिला रामपुर का रहने वाला है।
मृतका के पिता पृथ्विपा ने पुलिस को बताया कि बबली की शादी मई माह में गुड्डू से हुई थी, जो बलौंगी में चाय की रेहड़ी लगाता है। शादी के कुछ दिनों बाद गुड्ढू ने दहेज की मांग करना शुरू कर दी और बबली उसकी मांग का विरोध करती रही। वारदात वाली रात रविवार को आरोपी पति गुड्डू ने पत्नी बबली को परिजनों से पैसों लाने के लिए कहा, जिसका बबली ने विरोध किया। दूसरी ओर, बबली की यह बात सुनकर गुड्ढू ने अपने सिर पर बांधे कपड़े से पत्नी का गला घोंट दिया और गला तब तक दबाकर रखा जब तक कि बबली की मौत नहीं हो गई। दूसरी ओर, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति को खुद पत्नी को फेज-6 अस्पताल ले गया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना के बाद फेज-1 पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत दर्ज करने के बाद गुड्डू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। बाद में पुलिस ने गुड्डू खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार करते आगामीं जांच शुरू कर दी।