मानवाधिकार आयोग ने एक साल में निपटाई डेढ हजार शिकायतें
मानवाधिकार आयोग ने एक साल में निपटाई डेढ हजार शिकायतें
चंडीगढ़, 10 दिसंबर। हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने एक वर्ष में 1728 शिकायतों का निवारण किया है। अलग-अलग 21 श्रेणियों के तहत 2378 शिकायतें मिली थी, इनमें से अभी 650 शिकायतें अभी लंबित है। इन शिकायतों की भी जांच जारी है, जल्द समाधान किया जाएगा।
हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आयोग मानवाधिकार से जुड़े मामलों में समय-समय पर सरकार को भी जरुरी सुझाव व सलाह देता है। हरियाणा सरकार भी आयोग द्वारा दी जा रही सलाह की सराहना करती है।
आयोग की सिफारिश पर ही सरकार ने सकारात्मक पहल करते हुए कई कदम उठाए हैं। भाटिया ने बताया कि हरियाणा मानवाधिकार आयोग 2012 से काम कर रहा है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के बाद हरियाणा मानवाधिकार आयोग देश के सबसे अग्रणी आयोग में शामिल है।