जनता कलोनी के निवासियों की शिकायतों को सुना और कहा प्राथमिकता के आधार पर होगा उनका समाधान

जनता कलोनी के निवासियों की शिकायतों को सुना और कहा प्राथमिकता के आधार पर होगा उनका समाधान

जनता कलोनी के निवासियों की शिकायतों को सुना और कहा प्राथमिकता के आधार पर होगा उनका समाधान

जनता कलोनी के निवासियों की शिकायतों को सुना और कहा प्राथमिकता के आधार पर होगा उनका समाधान

नयागांव मे अकाली दल के सरकल प्रधान गुरध्यान सिंह तथा एस सी विंग नयागांव का अध्यक्ष राजू सैमुअल तथा रजत चौधरी द्वारा जनता कलोनी मे ऐक सभा का अयोजन करवाया गया जिसमें  लोगो ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र खरड के नयागांव के निवासी मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं से भी वंचित हैं ,यहां ना तो को अस्पताल है,ना ही कोई फायर ब्रिगेड तथा ऐम्बूलैंस से भी वंचित है यहां के नगर वासी ।  जिसके कारण उन्हें किसी भी तरह के इलाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। क्षेत्र में अस्पतालों की कमी स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। इन बातों का ज़िक्र  अकाली दल बादल के मुख्य सेवादार तथा हलका खरड़ से इंचार्ज व विधान सभा खरड के प्रत्याशी  रणजीत सिंह गिल ने राजू सैमुअल तथा रजत चौधरी द्वारा उनकी वार्ड  की मिटींग के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आम लोगों को दवा और इलाज के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। रणजीत गिल ने कहा कि नयागांव मे जाे भी विकास हुआ है सिर्फ अकाली दल के समय ही हुआ है उसके बाद अब नयागांव वासी विकास कार्यो के लिये तरस गये है । सिवरेज ट्रिटमेंट प्लांट का नींव पत्थर भी पुर्व मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह  बादल साहिब ही रख गये थे । उसके बाद की प्रतिक्रिया अभी तक नही हुई जिसे अब हमारी सरकार ही लगवा कर देगी । जनता कलोनी  के लोगो ने स्ट्रीट लाईटो की समस्या तथा पीने के पानी की समस्या के बारे मे भी अवगत करवाया । उस पर गिल ने कहा कि हम नये टयुवैल बूस्टर के सहित  भी लगवायेंगे जिससे कभी भी पीने के पानी की समस्या नही आयेगी तथा पानी प्रैशर भी बढ जायेगा । नयागांव जाे चण्डीगढ के बिलकुल साथ लगा हुआ है उसे हम साफ सुथरा गांव बनायेंगे जो अब हमारे प्रधान सुखबीर सिह बादल जी ने वायदा किया है कि नयागांव को  न्यू-चण्डीगढ मे शामिल कर दिया जायेगा तथा नयागांव के लिये फंडस की को कमी नही रहेगी तथा विकास कार्यो मे भी कोई रूकावट नही आयेगी । गिल ने इससे लोगो को विश्वास दिलाते हुऐ कहा कि  अब  अकाली-बसपा गठबंधन शिरोमणि अकाली दल की पंजाब में सरकार बनाने मे सहयोग देना होगा ,लोगो ने गिल को आश्वासन दिया कि हम अब सभी  शिरोमणि अकाली दल के साथ है ,गिल ने सभी का धन्यावाद किया ।



Loading...