जिले का नाम रोशन करने वाले सेहत संस्थाओं का हुआ सम्मान

जिले का नाम रोशन करने वाले सेहत संस्थाओं का हुआ सम्मान

जिले का नाम रोशन करने वाले सेहत संस्थाओं का हुआ सम्मान

जिले का नाम रोशन करने वाले सेहत संस्थाओं का हुआ सम्मान

जिला सिविल अस्पताल में था प्रोग्राम, कई सीनियर अधिकारी हुए शामिल

मोहाली।  जिले सेहत विभाग की 14 संस्थाओं को कायाकल्प स्वच्छ भारत मुहिम में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। विभाग द्वारा ईनाम के तौर नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, शुक्रवार को 14 सेहत संस्थाओं के प्रमुखों व कायाकल्प टीम समेत प्रोग्राम के नोडल आफिसर को ईनामी राशि के चैक, प्रमाणपत्रऔर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जानकारी के मुताबिक, कायाकल्प स्वच्छ भारत मुहिम के तहत सेहत विभाग के अधीन काम करने वाली अलग-अलग संस्थाओं में हर साल कई पैमानों को लेकर जांच की जाती हैं, जिसमें मुख्य रूप से साफ-सफाई, मरीजों के बैठने के प्रबंध, सजावट, स्टाफ की यूनिफार्म, पीने वाला पानी, पार्क, कूड़े की संभाल, मरीजों के लिए डाक्टरी सुविधा, अस्पताल का वातावरण आदि शामिल है। इन पैमानों में जिला मोहाली की 14 सेहत संस्थाओं ने नाम रोशन किया गया, जिनमें सबसे पहला नाम घड़ूआं सेहत केंद्र का आया है। जबकि बाकी संस्थाओं ने अहम् प्राप्तियां की है। संस्थाओं में सब-डवीजन अस्पताल खरड़, सामुदायिक सेहत केंद्र बनूड़, लालड़ू, ढकोली, घड़ूआं, बूथगढ़ और लांडरा के नाम शामिल है। इसके अलावा फेज-1, फेज-7, फेज-11, प्राथमिक सेहत केंद्र 3बी1, चंदो, खिजरगढ़ और ईस्सापुर के नाम शामिल है। संस्थाओं को ट्राफी के साथ 50 हजार से 1 लाख रुपए तक की राशि ईनाम के रूप में प्रदान की गई और अकेले घड़ूआं अस्पताल को सबसे ज्यादा 2 लाख रुपये की रकम प्रदान की गई, जो अस्पताल के बुनियादी ढांचे के विकास पर खर्च की जाएगी। सिविल सर्जन आदर्शपाल कौर ने इस प्राप्ति के लिए संबंधित सेहत विभाग के अधिकारियों और स्टाफ की प्रशंसा की।